Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इस वक्त सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। फिर उसमें चाहे दोस्ती को ही दाव पर क्यों न लगाना पड़े। ऐसा ही कुछ हुआ जब नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी मुकाबला हुआ और लवकेश ने शो में बने अपने बेस्ट फ्रेंड की पोल खोल दी। लवकेश ने सभी घरवालों के सामने ये बता दिया कि विशाल ने किस तरह और क्या बोलकर कृतिका की तारीफ की थी। पिछली बार तो अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था, अब वो क्या करने वाले हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

क्या है मामला?

इस वक्त शो में तीन लोग नॉमिनेटेड हैं विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया। बिग बॉस ने इन्हें अपने लिए कैंपेनिंग करने और इससे खुद को सुरक्षित करने का मौका दिया। जिसका वीडियो सामने आया है। जिसमें विशाल ने लवकेश की दोस्ती पर सवाल उठाए और इसस भड़के लवकेश ने उनकी पोल खोल दी।

विशाल ने कहा कि लवकेश झगड़ते समय कुछ ऐसी चीजे कह देते हैं जो काफी दिल दुखाने वाली होती हैं। इसपर लवकेश कहते हैं, ‘तहजीब की बात करूं तो सच्ची बता रहा हूं तेरे से बहुत ज्यादा है।’ इसके बाद शिवानी की बारी आती है और वह कहती हैं कि विशाल सबसे ज्यादा अरमान की बुराई करते हैं। फिर विशाल कहते हैं कि जिस वक्त उन्हें लवकेश की जरूरत थी उन्होंने सपोर्ट नहीं किया। फिर लवकेश कहते हैं, “आजतक मैंने किसी को नहीं बताया था। आपने बाहर भी एक लाइन बोली थी कि अरमान जी तो किस्मत वाले हैं। इसलिए मैंने आपको जज किया।”

क्या बोले थे विशाल?

बता दें कि लवकेश ने जो कहा है वो सच है। जिस वक्त अरमान ने विशाल को ये कहने के लिए थप्पड़ मारा था कि कृतिका भाभी मुझे अच्छी लगती हैं, उस वक्त एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कृतिका जिम वियर में वर्कआउट कर रही होती हैं और विशाल, लवकेश से कृतिका को घूरते हुए बोलते हैं भाग्यशाली भैया। इसपर लवकेश उनसे कहते हैं कि वो समझ रहे हैं कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं।

अब लवकेश ने विशाल की ये बात घरवालों के सामने बोल दी है तो नया बवाल खड़ा होने वाला है। देखना ये होगा कि क्या अरमान फिर आग बबूला होकर कोई ऐसी गलती करेंगे जिससे उनके शो से बाहर होने की नौबत आ जाए, या वह समझदारी से काम लेंगे। बता दें कि विशाल पर हाथ उठाने के कारण अरमान को बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है।