‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है और अब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के आउट होने की खबर भी सामने आ गई है। कुछ समय पहले जब विशाल पांडे घर में थे तो ‘भाभी अच्छी लगती है’ वाले मुद्दे को लेकर अरमान मलिक ने विशाल पर हाथ उठाया था। इस विवाद को लेकर बाहर की दुनिया दो पक्षों में बंट गई थी। अब एक्ट्रेस माही विज का भी इस पर बयान सामने आया है, जानिए उन्होंने क्या कहा है।
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में माही विज ने काफी बातें की हैं। उन्होंने विशाल वाले थप्पड़ कांड के बारे में बात करते हुए कहा, ” एक विशाल का केस हुआ था भाभी वाला, जहां पर उसको थप्पड़ मारा था। मुझे लगा कि आज मेरे बारे में कोई जय को बोलेगा, जय सुनेगा कि मुझे भाभी अच्छी लगती है इसमें कुछ गलत नहीं है। उसने कुछ गंदा नहीं बोला जैसे मैं भाभी के साथ सोना चाहता हूं, उसने बस कहा भाभी अच्छी लगती है।”
माही ने शो के होस्ट का जिक्र करते हुए कहा, “आज मैं बोल दूं अनिल कपूर मुझे अच्छा लगता है, अनिल कपूर की बीवी आकर मुझे मारेगी क्या। मुझे लगता है वो बहुत ही…. वो क्या था एक ने बोला नहीं, विशाल गलत था तो पूरे झुंड ने बोला विशाल गलत था। अगर मैं वहां होती तो मैं विशाल के लिए स्टैंड लेती, क्योंकि मुझे लगता है उसमें कुछ भी गलत नहीं था।”
अरमान की दो शादियों पर कही ये बात
पायल और कृतिका को लेकर माही ने कहा कि ये उन लोगों की इक्वेशन है। अरमान ने दो शादियां की हैं जिनके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, इसपर माही ने कहा कि ये उनकी च्वाइस है अगर वो दो बीवी रखना चाहते हैं और जो बीवियां हैं वो खुश हैं। आजकल के जमाने में अगर लोग खुश हैं लाइफ में… वही है न लोगों से खुशियां बर्दाश्त नहीं होती। मुझे तो लगता है कि ये उनकी पर्सनल च्वाइस है, जब तक वो लोग खुश हैं। वो दोनों औरतें एक दूसरे के साथ खुश हैं।”
माही से पूछा गया कि कई लड़कियां आती हैं और कहती हैं कि मैं अपने पति या बॉयफ्रेंड को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती। इसपर माही ने कहा, “तो मत करो न, जो कर रहा है उसे करने दो न। वो उनका प्रॉब्लम है तुम मत करो। अगर उसकी बीवीयां दो हैं दोनों आपस में खुश हैं, वो लोग खुशी-खुशी रह रहे हैं तुमको क्या प्रॉब्लम है।”
बता दें कि विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच हुए इस विवाद के बाद अरमान को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था और वह शो से बाहर हो गए हैं। जबकि विशाल पांडे पिछले हफ्ते ही जनता से मिले कम वोटों के आधार पर एलिमिनेट हो गए।