Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date And Time: देखते ही देखते ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले की तारीख भी आ गई। ये शो 21 जून को शुरू हुआ था और 2 अगस्त को ये खत्म हो रहा है। केवल एक दिन बचा है और दर्शकों को पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन होने वाला है। वोटिंग लाइन्स खुली हैं और शो में बचे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए वोट का सिलसिला जारी है। अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के एविक्शन के बाद शो में रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, नैजी और साई केतन राव बचे हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इस वक्त इंटरनेट पर बचे हुए कंटेस्टेंट्स के फैंस उन्हें लेकर जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। इंटरनेट पर कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि विनर कौन होगा और टॉप 3 की रेस में कौन शामिल होगा। हम आपको बता दें कि ये कल यानी 2 अगस्त को लाइव स्ट्रीम होगा और कुछ ही घंटों में विनर की घोषणा होगी।
कब और कहां होगा स्ट्रीम?
वैसे तो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार रात 9 बजे शुरू होता है, लेकिन 2 अगस्त को ये शाम 6 से 7 बजे के बीच शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्या होगा विनिंग प्राइज?
ट्रॉफी के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को 25 लाख रुपये की धनराशि मिलने वाली है और आपको ये भी बता दें कि वोट के आधार पर इस रेस में सबसे आगे कौन चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मकबूल और नैजी ट्रॉफी के ज्यादा करीब दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों का ही बोलबाला है।
बता दें कि BB OTT का ये सीजन कुल 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था, जिसमें एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी। शो की शुरुआत रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, सना सुलतान, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, साई केतन राव, पॉलोमी दास, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, नैजी, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया से हुई। फिर शो के बीच में यूट्यूबर अदनान शेख वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, लेकिन एक हफ्ते में ही उनके खेल खत्म हो गया।