यूट्यूबर अरमान मलिक के लिए अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जाना भारी पड़ रहा है। पायल मलिक शो से बाहर हो चुकी हैं और अकेले ट्रोलिंग और लोगों की नफरत का सामना कर रही हैं। लोग अरमान मलिक को दो शादी करने के लिए न केवल ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि अलग-अलग दावे भी कर रहे हैं। इसी बीच एल्विश यादव का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अरमान के बारे में काफी कुछ जानने का दावा कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ कहा है जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि एल्विश, कृतिका के बारे में बोल रहे हैं कि अरमान से शादी करने  से पहले वह स्पा में काम करती थीं।

दरअसल अरमान मलिक ने बिग बॉस में कहा कि एल्विश यादव अपने लक पर चल रहे हैं। इस वीकेंड का वार में एल्विश ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के मंच पर गए और होस्ट अनिल कपूर से मिलकर आए। शो के बाद अब उन्होंने अपने व्लॉग में अरमान मलिक के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया है। एल्विश का कहना है कि अगर उनके बारे में बात न होती तो वह भी कुछ न कहते हैं।

वीडियो में एल्विश कहते हैं, “मुझको न उसकी पास्ट हिस्ट्री का भी पता है। मुझको सब पता है, मैं करता नहीं ऐसी हरकत। वो पहले भी गाली खाता था। पहले भी ये कंटेंट बनाता था, दो वाइफ को कंटेंट बोलना…. इट्स ओके वो उसकी पर्सनल च्वाइस है। वो तब भी गाली खाता था वो आज भी गाली खा रहा है, विद फैमिली।”

एल्विश ने आगे कहा, “अभी अरमान ने बोल रखा कि एल्विश तो 90 % लक से चलता है…. जब तू दूसरी शादी करने की कोशिश में था न उस टाइम पर तो हम यूट्यूब पर बढ़िया छा चुके थे। भगवान की दया से प्यार कर रहे थे लोग जब तू दूसरी तीसरी ढोता डोल रहा था न, कौन सी पकड़ूं और कौन सी न पकड़ूं और कौन सी… ये बोलकर एल्विश अपने दोस्त से मालिश करने को कहते हैं और हंसने लगते हैं। “हमारे मुंह न लगे भाई। न हम पर्सनल जाते न हम जाएंगे। हम भी इंसान है मेरा नाम क्यों ले रहा है।”

बता दें कि अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को लेकर बाहर खूब बवाल चल रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कृतिका और अरमान बीबी हाउस में मेकआउट कर रहे हैं। हालांकि उस वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा है, लेकिन शिवसेना पार्टी की नेता डॉ. मनीषा कायंदे ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से ओटीटी शो बिग बॉस 3 के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की है।