बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस सीजन में हर स्वभाव के कंटेस्टेंट्स देखने को मिल रहे हैं। यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इस सीजन में हैं और काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के निर्माताओं ने जब शो का टीजर जारी किया था, मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक शोर हुआ था। जैसे ही लोगों को पता चला कि YouTuber शो में भाग ले रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू कर समर्थन किया।
लॉन्च के समय, शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें जनता की लिस्ट में सबसे अधिक वोट वाला कंटेस्टेंट बताया था। इससे फुकरा इंसान को काफी हिम्मत मिली है। इसे लेकर फुकरा इंसान ने कहा,”दर्शकों ने मुझे बहुत पॉजिटिविटी दीहै। मुझे रात को नींद नहीं आई और मैं बस उनके सभी कमेंट्सपढ़ रहा था। यहां तक कि जबतक मेरा चेहरा भी रिवील नहीं किया गया था, तब भी उन्हें पता था कि यह मैं हूं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लहर पैदा कर दी।”
इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा है,”अभिषेक ने कहा कि यह कभी कोई योजना नहीं थी, हालांकि शुरुआत में उनसे टीवी शो के लिए संपर्क किया गया था। इसकी लंबी ड्यूरेशन को देखते हुए, उन्होंने शो को ना कहने का फैसला किया था।
यूट्यूबर ने स्वीकार किया कि यह शो उन्हें दर्शकों के एक नए ग्रुप से जुड़ने में मदद करेगा। हालांकि, उनका प्लान एक्टिंग में जाने के बजाय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बने रहने का है। उन्होंने कहा,”मैं जानता हूं कि ज्यादातर लोग अभिनय करना चाहते हैं लेकिन मैं अपनी जड़ों को नहीं छोड़ सकता। वहीं दूसरी तरफ मैं अपने कंटेंट तक अधिक लोगों को लाना चाहता हूं।”
बता दें कि रियलिटी शो में टेलीविजन सितारों का दबदबा माना जाता है, और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उनके बड़े प्रशंसक आधार से खतरा महसूस होगा, तो अभिषेक ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब टीवी का जमाना चला गया।” मुझे बस यही कहना है।”