‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन के विनर की घोषणा हो चुकी है। इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी एल्विश यादव अपने घर लेकर गए हैं। बीती रात बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

लेकिन एल्विश यादव ने मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को करारी हार दी और बिग बॉस के मंच पर इतिहास रच दिया। बता दें कि एल्विश यादव पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं। जिन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर ट्रॉफी अपने नाम की है।

अब घर से बाहर आने के बाद एल्विश यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह अभिषेक मल्हान पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि दोस्ती के नाम पर कैसे को-कंटेस्टेंट ने उनका दिल तोड़ा है।

अभिषेक मल्हान पर भड़के एल्विश यादव

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि “मैंने वो वीडियोज देखी है। जिसमें वह कह रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड डिजर्विंग नहीं होता है। अगर डिजर्विंग नहीं होता तो फिर इस शो में होता ही नहीं। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं इस शो में इसलिए नहीं आया था कि मैं इस शो को छोड़कर जाऊंगा, बल्कि कम्पीट करने आया था। ये बाते उसके मुंह से आईं। जब अप आपने दोस्त के मुंह से ऐसी बाते सुनते हो तो काफी बुरा लगता है। लेकिन शांत स्वभाव का आदमी हूं। अपनी लाइफ में हमेशा चिल रहता हूं। कोई बात नहीं बोल कर बात को आगे नहीं बढ़ाता।”

कौन हैं एल्विश यादव

बता दें कि एल्विश यादव एक फेमल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। एल्विश ने साल 2016 में अपने करियर की शुरूआत की थी। एल्विश के यूट्यूब पर तीन चैनल हैं उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिनसे वह हर महीने तकरीबन 10 लाख रुपये कमाते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज़्यादा फ़ैन्स हैं। इसके अलावा भी एल्विश कई दूसरे विजनसे करते हैं और अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं। एल्विश का एक एनजीओ और क्लोदिंग ब्रांड भी है। वहीं बिग बॉस ओटीटी जीतने पर एल्विश यादव को 25 साल रुपये प्राइज मनी और ट्रॉफी मिली है।