Jad Hadid Shared Unknown Story of his Life: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 काफी चर्चा में हैं। इसमें टीवी, बॉलीवुड समेत सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स नें शिरकत की है। इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट में से कुछ ही नाम हैं, जो काफी चर्चित हैं। इसमें मनीषा रानी, जैद हदीद, पूजा भट्ट और आकांक्षा पुरी हैं, जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। जहां मनीषा और जैद की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, मॉडल जैद हदीद (Jad Hadid) ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सुनाए हैं, जो कि उनकी जिंदगी से जुड़े हैं। इससे सुनने के बाद पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) तक रो पड़ी हैं।
जैद हदीद की कहानी सुन भर जाएंगी आंखे
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को शुरू हुआ पांच दिन का वक्त हो चुका है। ऐसे में बुधवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में जैद हदीद ने अपने बचपन के संघर्ष का खुलासा किया। आज वो भले ही काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं मगर उन्होंने काफी दर्द झेले हैं। आज लग्जरी लाइफ जीने वाले जैद ने बचपन में कूड़ेदान से खाना खाया है। इस बात को उन्होंने पूजा भट्ट और साइसर ब्रोचा के साथ शेयर किया है। मॉडल बताते हैं, ‘मेरे पिता जब भी आते तो वो मां के साथ टाइम स्पेंड करते। इसी बीच मेरी मां प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर मेरा जन्म हुआ। मेरी मां की हालत ठीक नहीं थी और पापा कहीं और चले गए थे। जब मेरा जन्म हुआ तो वो हमारे साथ नहीं थे। मेरी मां को लगा अब वो नहीं लौटेंगे। ये 1984 की बात है तब फोन भी नहीं हुआ करते थे।’
जैद आगे बताते हैं, ‘एक दिन अचानक मेरे पिता आ जाते हैं। मां को तलाक दे दिया। फिर मां ने भी मुझे पड़ोसी के दरवाजे के बाहर छोड़ दिया और अपना बैग पैक करके अपने पैरेंट्स के घर चली गई। मां ने मुझे कहा कि वो सुपरमार्केट जा रही है। ये सब उन्होंने मुझे 17 साल बाद बताया, जब वो मुझसे मिलीं। मैं एक हफ्ते तक वहीं कमरे में रुका रहा, जहां मां ने छोड़ा था। मैंने कूड़ेदान में फेंका हुआ खाना खाया। पास में रेस्टोरेंट था, जहां से बचा हुआ खाना कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था। एक दिन एक पड़ोसी आए, जो पास में ही अपनी लाइब्रेरी चलाते थे। उन्होंने मुझे देखा और मुझे मेरे घर ले गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया पर किसी ने नहीं खोला। बाद में पता चला कि कुछ समय पहले ही उन्होंने इसे बेच दिया।’
मां से कैसे मिले जैद?
इसके बाद पूजा भट्ट बातचीत में जैद से पूछती हैं कि वो अपनी मां से 17 साल बाद कैसे मिले? इसके जवाब में जैद हदीद ने कहा, ‘मैंने उन्हें ढूंढा। ये काफी ड्रमैटिक था। वो पिघल गईं जब मैंने उन्हें सब बताया और सारे दस्तावेज दिखाए। मेरे मिलने के कुछ समय के बाद ही उनका निधन हो गया। मैं कभी नहीं चाहता था कि वो माफी मांगे। उन्होंने सॉरी कहा। उन्हें लगा था कि मैं अकेला नहीं हूं पापा के साथ हूं। उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें लगा कि पापा वापस आए और मुझे अपने साथ रखा। इसलिए वो पापा के साथ कभी लड़ना नहीं चाहती थीं।’
10 साल पहले हो गया था पिता का निधन
जैद से साइरस उनके पिता के बारे में पूछते हैं तो वो कहते हैं कि उनके पिता का निधन 10 साल पहले हो गया था। मॉडल ने भी उन्हें ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की। जैद की सारी बातें सुनने के बाद पूजा भट्ट काफी इमोशनल हो जाती हैं। वो उन्हें गले लगा लेती हैं। साथ ही उनकी मेहनत की खूब प्रशंसा करती हैं।
