Jiya Shankar On Manisha Rani Defame: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) काफी चर्चा में रहा है। इसमें कइयों की दोस्ती हुई तो कइयों को प्यार हुआ और कइयों के बीच विवाद ऐसा रहा है कि वो एक-दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते हैं। शो के आखिरी दिन जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को लेकर अपनी फीलिग्स को बयां किया था। शो में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती रही है। ऐसे में इन्हें फैंस प्यार से ‘अभिया’ भी कहते हैं। इसके साथ ही मनीषा रानी (Manisha Rani) के साथ भी लोगों ने अभिषेक को पसंद किया है। अब ‘अभिषा’ के फैंस ने जिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्ट्रेस को बदनाम करने के लिए पैपराजी को पैसे दिए हैं। वो भी कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि मोटी रकम दी है। इस मामले पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, जिया शंकर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर सफाई दी है। वो हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और इस वायरल दावे के बारे में बात की थी, जिसमें कहा जा रहा था कि जिया ने मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराजी को 4 लाख रुपए दिए थे। अब इसी दावे पर जिया ने सफाई दी है और उन्होंने तंज कसा है। शेयर किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘दोस्तों, सच में मेरा मतलब है, मनीषा के फैंस या अभिषा के फैंस से मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि क्या हो रहा है? जैसे तुम लोगों के फेवरेट हैं किसी और का कोई और फेवरेट्स हैं। आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है कि तुम लोग सब ऐसे डाल रहे हो कि मैंने पैपराजी को 4 लाख रुपए दे दिए। ताकि मनीषा को डीफेम किया जा सके।’
जिया वीडियो में आगे कहते हुए नजर आती हैं,’4 लाख नहीं भई एक करोड़ दिए थे। क्या बकवास है ये? ऐसे गलत-गलत न्यूज फैला रहे हो। इसे फैलाने से पहले चीजें खोजो ना। एक करोड़ का तुम लोगों ने चार लाख कर दिया। इतना मेहनत इसलिए ही तो कर रही थी मैं। बता यार मेरी पीआर कुछ काम की नहीं है।’
फिनाले से पहले ही बाहर आ गई थीं जिया शंकर
आपको बता दें कि जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले से पहले ही शो से बाहर आ गई थीं। इस शो की सेकंड रनरअप मनीषा रानी बनी थीं। फिनाले में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच घमासान रही थी। एल्विश ने ट्रॉफी को जीत कर इतिहास रच दिया कि पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो को जीतकर गया है। उन्हें प्राइज मनी 25 लाख रुपए मिली थी।
जिया शंकर ने अभिषेक के लिए शेयर की थी फीलिंग्स
बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के बीच शुरू से ही कमाल की केमिस्ट्री और नजदीकियां देखने के लिए मिली है। शो के खत्म होने के दौरान फिनाले में सलमान खान दोनों की चुटकी लेते हुए भी नजर आए थे। इसके बाद अनन्या पांडे के पूछने पर एक्ट्रेस ने अभिषेक को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां की थी कि वो उन्हें पसंद करती हैं। इसके बाद जब फुकरा इंसान से उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो उन्हें दोस्त मानते हैं।