बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब फिनाले वीक के करीब है। इस शो के फिनाले में अब सिर्फ 2 हफ्ते का वक्त बाकी है। ऐसे में हर दिन शो में कुछ ना कुथ नया देखने को मिल रहा है।
जहां बीते दिनों कंटेस्टेंट की परिवार वाले उनसे मिलने और उनका हौंसला बढ़ाने आए थे। वहीं बीते दिन शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। अभिषेक मल्हार को शो का पहला फाइलिस्ट बनाया गया है। इसी बीच मनीषा रानी और एल्विश यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एल्विश मनीषा पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि ‘मनीषा किचन में काम रही होती हैं और वह एल्विश से आलू छीलने के लिए कहती हैं। आलू छीलते हुए दोनों का हाथ हाथ प्रेशर कुकर में टच हो जाता है। फिर क्या था। मनीषा की मस्ती शुरू हो जाती है। मनीषा एल्विश से कहती हैं कि आपको पता है कि हमारे भारत में शादी के वक्त एक रश्म होती है। जिसमें एक थाली में अंगूठी डाली जाती है और दूल्हा-दुल्हन को साथ में वो रिंग निकालनी होती है। इस पर एल्विश कहते हैं कि मुझे क्या पता मेरी कौनसी शादी हुई है।’
मनीषा पर भड़के एल्विश
मनीषा कहती हैं कि ‘घर से बाहर जाने के बाद जब मैं ये सब क्लिप देखूंगी तो मुझे हंसी जरूर आएगी। इस पर एल्विश कहते हैं कि हंसी नहीं शर्म आएगी। तू सोचेगी क्या मैं ये फालतु में फ्लर्टिंग और चिपका-चिपकी करती थी। इसके बाद एल्विश उनसे कहते हैं कि जब तेरी शादी होगी तो तेरे पति को इन क्लिप्स को काट-काट कर दिखाऊंगा कि देख ये मेरे साथ क्या-क्या करती थी। इसके बाद मनीषा हंसने लगती हैं।’
एल्विश बना रहे हैं मनीषा से दूरियां
एल्विश और मनीषा का यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मनना है कि एल्विश अब मनाषा से दूरियां बना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि एल्विश वैसे काफी कूल बनते हैं कि लेकिन वह प्यार के चक्कर में नहीं पड़ सकते। क्योंकि उनके घर वाले काफी सख्त हैं। इसलिए वह मनीषा से काफी बार बोल भी चुके हैं कि ये फ्लर्टिंग करना बंद कर दो। यहां तक की अभिषेक भी मनीषा को यही समझाते हैं।