Bigg Boss OTT 2: वीकेंड का वार में सलमान खान से बार-बार बोलने के बाद भी साइरस ब्रोचा को ‘बिग बॉस’ से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। साइरस बार-बार बोलते रहे कि वह होमसिक महसूस कर रहे हैं, वह सो नहीं पा रहे हैं अब वह और इस घर में नहीं रह सकते।
किसी तरह शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट्स ने उन्हें समझाया कि वह इस तरह शो बीच में नहीं छोड़ सकते। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पेनल्टी भरनी होगी। लेकिन वीकेंड का वार के एपिसोड के बाद ऐसा क्या हुआ कि साइरस शो से बाहर हो गए। हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। दरअसल उन्हें इमरजेंसी एग्जिट लेनी पड़ी है।
परिवार में इमरजेंसी कारण शो से बाहर हुए साइरस
जानकारी के मुताबिक उनके परिवार में हुई किसी मेडिकल इमरजेंसी के कारण साइरस को शो के बाहर जाने की अनुमति दी गई है। बिग बॉस के मेकर्स ने एक स्टेटमेंट में कहा है,”नमस्कार दोस्तों, हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिवार में अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण साइरस ब्रोचा को बिग बॉस ओटीटी 2 से इमरजेंसी एग्जिट लेनी पड़ी। साइरस और उनके परिवार के अनुरोध के अनुसार, हम आपसे इस कठिन समय के दौरान प्राइवेसी और समझ की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं। शो के संबंध में अधिक जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।”
ऐसे ली एग्जिट
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने साइरस को कंफेशन रूम में बुलाया और साइरस वहीं से बाहर चले गए। बिग बॉस ने उन्हें उनके परिवार में हुई मेडिकल इमरजेंसी के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह हैरान रह गए। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कहा कि वह इमरजेंसी एग्जिट ले सकते हैं। सभी घरवाले इससे अंजान थे। बिग बॉस ने सबको लिविंग एरिया में बुलाया और बताया कि साइरस को शो से निकलने की परमिशन दे दी गई है।
बता दें कि वीकेंड का वार में साइरस को सलमान के सामने घर से बाहर जाने देने के लिए गिड़गिड़ाते हुए देखा गया था। साइरस का कहना था उनकी डायबिटीज दोबारा बॉर्डर लाइन पर आ चुकी है। वह इमोशनली वीक हो रहे हैं, उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ सही नहीं है। वह सो नहीं पा रहे हैं और घर जाना चाहते हैं।