Avinash Sachdev On Struggle Life: टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सीरियल्स में काम किया है। इसमें ‘छोटी बहू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर’ जैसे शोज हैं। इन शोज में एक्टर ने लीड रोल प्ले कर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी। लेकिन जीवन में आए उतार-चढ़ाव की वजह से वो छोटे पर्दे से गायब हो गए और इस बीच उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में एक्टर ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में खुलासा किया है। उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया है।
अविनाश ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी गेम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन शो में एंट्री से पहले एक्टर ने कई इंटरव्यूज किए थे और इस बीच बातचीत में काफी कुछ बताया था। उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलासे करते हुए बताया था कि उन्हें काफी आर्थिक नुकसान झेलने पड़े थे, जिसके बाद अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा और किराए के घर में रहना पड़ा। ‘छोटी बहू’ फेम एक्टर अविनाश ने बताया था कि ‘साल 2019 में उन्होंने मुंबई में एक पैन-एशियाई रेस्टोरेंट शुरू किया था। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक बिजनेस भी शुरू करना चाहते थे।’
‘गुजारा करना भी मुश्किल हो गया था’
अविनाश ने ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले टीवी से दूरी बनाने की वजह के बारे में भी बताया था। उन्हें अपनी जिंदगी में काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि गुजारा करना भी काफी मुश्किल हो गया था। उन्होंने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत में कहा था कि साल 2020 में महामारी और कुछ महीनों के संघर्ष के बाद उन्हें अपने रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ गया था। उन्होंने कर्ज लिया था, जिसे चुकाना था। इसे चुकाने का उनके पास यही एक ही मात्र तरीका था। फिर उन्होंने अपना फ्लैट बेच दिया और अब वो किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। एक्टर ने काफी मुश्किल दौर देखे।
एक्स के साथ बिग बॉस में आ रहे नजर
फिलहाल, अविनाश सचदेव अपनी खोई हुई पहचान को वापस पाने के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। शो में सबसे दिलचस्प बात ये है कि एक्टर इसमें अपनी एक्स पलक पुरसवानी के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखना एक बार और दिलचस्प होने वाला है। इससे पहले दोनों को साथ में ‘नच बलिए 9’ में भी हिस्सा लिया था।
बहरहाल, अगर अविनाश के टीवी सीरियल्स की बात की जाए तो वो ‘मैं भी अर्धांगिनी’, ‘छोटी बहू’, ‘बालिका वधू’, ‘कुबूल है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं: एक बार फिर’, ‘आयुष्मान भव’ और ‘करम अपना अपना’ जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।