Avinash Sachdev-Palak Purswani Fight Video: सलमान खान (Salman Khan) की टीवी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) काफी चर्चा में है। शो में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। जहां मनीषा रानी (Manisha Rani) और जैद का फ्लर्ट लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं, बिग बॉस के घर में एक्स कपल भी नजदीक आता दिख रहा था। लेकिन, दोनों सबकुछ ठीक कर पाते कि इससे पहले इनके बीच सब बिगड़ गया। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और एक्ट्रेस पलक पुरस्वानी की। इनके बीच हाल ही में तू-तू-मैं-मैं देखने के लिए मिली है।
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें दोनों को पहले तो आराम से बात करते हुए देखा जा सकता है फिर आपस में वो तू-तू-मैं-मैं कर बैठते हैं। शुरुआत पलक करती हैं और अविनाश से कहती हैं कि ‘अविनाश तुम्हारा नॉमिनेशन समझ नहीं आया।’ इस पर अविनाश के बोल बिगड़े दिखते हैं और कहते हैं कि ‘तुमसे बात करने का कोई मतलब नहीं है।’ फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘अपना एटिट्यूड देखो यार।’ पलक उठकर जाने लगती हैं और अविनाश भड़ककर कहते हैं कि ‘मुझसे आज के बाद कोई सवाल मत पूछना। शुरू तुमने किया है खत्म मैं करूंगा। चली जाओ यहां से।’ इसके बाद इमोशनल होकर भड़की हुई पलक कहती हैं कि ‘जब सबकुछ बाहर निकालूंगी ना फिर पता चलेगा।’ दोनों की इस बहस ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
पलक और अविनाश के बीच बहस क्यों?
दरअसल, पलक, अविनाश के साथ अपने इश्यू को सुलझाने जाती हैं। इसके चलते, दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती हैं। इस दौरान एक्स कपल एक-दूसरे को भली-बुरी बातें भी कहता है। अविनाश, पलक को डांटते हुए नजर आते हैं। एक्टर उन्हें एक ‘बेवकूफ लड़की’ करार दे देते हैं। फिर पलक भी कहती हैं कि ‘अविनाश तुम्हारे साथ बात करना असंभव है। तुम्हारा मुंह गटर वाला है और तुमसे बात नहीं करना चाहिए।’