नवाजुद्दीन से अलग हो चुकी उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी Bigg Boss OTT 2 से बाहर हो चुकी हैं। मिड वीक एविक्शन में उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। बिग बॉस से बाहर आते ही आलिया ने शो के मेकर्स और सलमान खान पर फेवर करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शो में पक्षपात होता है। आलिया का कहना है कि सलमान अपने करीबी लोगों को सपोर्ट करते हैं।
गौरतलब है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने आलिया को पर्सनल लाइफ की बातें घर में करने के लिए फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके जीवन की बातें जानने में दर्शकों को कोई रुचि नहीं है। वह अपने पति नवाजुद्दीन को लेकर शो में बातें न करें। इसी हफ्ते आलिया घर से बेघर हो गईं। उन्होंने अब शो के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
डीएनए से बात करते हुए आलिया ने कहा,”मैंने घर में अपने बारे में बात की, लेकिन उसके लिए मुझे टार्गेट करना समझ नहीं आया। सलमान खान 100% उन्हीं का साथ देंगे जो उनके करीबी हों। एक स्टार हमेशा दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेगा।” उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन ने काम किया है तो जाहिर सी बात है कि वह उनका ही साथ देंगे।
पूजा भट्ट पर साधा निशाना
आलिया ने कहा कि शो में हर कोई अपने निजी जीवन को लेकर बात करता है। पूजा भट्ट ने भी कहा है कि वह महेश भट्ट की बेटी हैं। अब वह देखना चाहती हैं कि क्या सलमान खान वीकेंड का वार में पूजा को इस बात के लिए कुछ कहते हैं। वह देखना चाहती हैं कि सलमान कितने फेयर होंगे।
आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुश हैं। लेकिन वह शादी को लेकर कोई प्लान नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा कि उन्हें भी लाइफ में खुश रहने का हक है और उनकी भी लाइफ आगे बढ़ रही है। अगर उन्होंने किसी को अपने लिए चुना है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है।
बता दें कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच लंबे समय से तनाव चलता आ रहा है। दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। लेकिन बिग बॉस के घर में आलिया ने जो बातें कही उनसे लगता है कि अब वह एक दूसरे की गलतियों को भूल अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।