Abhishek Malhan Car Damaged: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आ चुके यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) इन दिनों जिया शंकर के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो जिया शंकर और एल्विश यादव के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच बीते दिन ही उनकी कार पर लोगों द्वारा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में उनकी कार के साथ तोड़फोड़ की गई है। अब इसके बाद बेबिका धुर्वे उनके सपोर्ट में आई हैं और उन्होंने लोगों ने नसीहत दी है।
दरअसल, बेबिक धुर्वे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक मल्हान वाले मामले को लेकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फुकरा इंसान की कार के साथ हुई तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई और लिखा, ‘मैंने हाल ही में एक पोस्ट देखा, जिसमें हेटर्स द्वारा अभिषेक की कार के साथ तोड़फोड़ की जानकारी दी गई थी। ये सब देखकर सच मैं बहुत नाराज हूं। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बेवजह की नफरत का सामना कर रहे हैं। स्पेशली अभिषेक।’
बेबिका पोस्ट में अभिषेक को लेकर आगे लिखती हैं, ‘अभिषेक ने लोगों के दिलों अलग जगह बनाई है। प्लीज नफरत ना फैलाएं। सभी शो के बाद अपनी जिंदगी में अच्छा कर रहे हैं। प्यार और खुशियां फैलाइए। जजलेस प्यार ज्यादा फैलाइए।’
खुद पर ही भारी पड़ी फैन फॉलोइंग
आपको बता दें कि अभिषेक मल्हान पर खुद की ही फैन फॉलोइंग भारी पड़ गई है। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद यूट्यूबर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। अब अगर तोड़फोड़ के मामले की बात की जाए तो हाल ही में अभिषेक से मिलने के लिए कुछ लोग उनके घर पहुंचे थे। वहां, वो नहीं मिले तो कुछ लोगों ने उनके घर की बाउंड्री फांदकर उनकी कार पर हमला किया। इस घटना के बारे में अभिषेक की मां डिंपल भी खफा थीं। उन्होंने इसके बारे में भी बताया कि लोगों को उन्होंने समझाया लेकिन लोग समझने के लिए ही नहीं तैयार थे। जबकि वो उन्हें बार-बार बोल रही थीं कि फुकरा इंसान घर नहीं हैं।