Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में सबसे अधिक सुर्खियों में रही कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कांग्रेस नेता हैं और वह पूर्व में कई टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का टाइटल जीता था और 2018 में वह मिस बिकिनी इंडिया चुनी गई थीं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं।
मशहूर पंजाबी सॉन्ग ‘ओ मेरे बुग्गू ओए’ में भी अर्चना गौतम थीं। लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि सफलता का ये सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। अर्चना गौतम मेरठ की रहने वाली हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। अर्चना ने बताया कि उन्होंने पैसों के लिए सिलेंडर डिलीवरी तक की है। खाली सिलेंडर डिलीवर करने के लिए उन्हें 10 से 20 रुपये मिला करते थे। अर्चना ने कहा,”फाइनेंशियल कंडीशन सही नहीं होती थी बचपन में। खाली सिलेंडर डिलीवरी डिलीवरी करने से मुझे 10-20 रुपये मिलते थे। मैं साइकिल या बाइक पर ऐसा करती थी।”
मुंबई आने के बाद मिला फेम
अर्चना सबसे पहले ईटीवी के शो ‘सेल्स का बाजीगर’ में नजर आई थीं। इसमें रवि किशन भी थे, इसके बाद उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। अर्चना ने पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी काम किया। लेकिन उनके लिए बिग बॉस 16 अच्छा साबित हो रहा है। इस शो ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। अर्चना ने शो में रहकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, यही कारण है कि वह शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
एविक्शन के बाद दोबारा शो में लौटी थीं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम का घर के हर एक कंटेस्टेंट्स के साथ पंगा हुआ। उनके मुद्दे अक्सर किचन को लेकर हुआ करते थे। अर्चना और शिव ठाकरे की एक बार जमकर लड़ाई हुई थी, जिसमें उन्होंने शिव का गला पकड़ लिया था। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि जनता की मांग और अर्चना के माफी मांगने के बाद उन्हें शो में दोबारा जाने का मौका दिया गया। जिसके बाद वह लंबे समय तक शो में बनी रहीं।