पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान (sana khan) अपनी लव लाइफ में काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। सना खान का दिल टूट गया है क्योंकि कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस (melvin louis) के साथ उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान सना ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड मेल्विन लुईस पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सना ने अपना दुख साझा किया है। सना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह मेरे साथ पहली बार हुआ है। मुझे सच बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी। ऐसे बहुत सारे लोग थे जो मेरे इस रिलेशन पर विश्वास करते थे जिन्होंने बहुत प्यार और सम्मान दिखाया लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वहां से सम्मान नहीं मिला जहां से मुझे मिलना चाहिए था।
सना ने आगे लिखा कि वो मेल्विन लुईस पर वो आंख मूंदकर विश्वास करती थीं जिसके चलते उन्हें सच्चाई पता चलने में एक साल लग गया। यह आदमी एक गंदगी है। मैंने स्वयं के लिए स्टैंड ले लिया है। मेल्विन लुईस एक धोखेबाज इंसान है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सना ने बताया कि वो मेल्विन से अलग हो चुकी हूं क्योंकि वो उन्हें धोखा दे रहा था।
सना ने आगे बताया कि वो पूरे दिल से मेल्विन लुईस से प्यार करती थीं और वो उसके लिए प्रतिबद्ध थीं। बदले में उन्हें जो मिला, उसने उन्हें हिलाकर रख दिया। सना ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें फील हुआ कि कुछ गलत हो रहा है जिसके बाद मैंने उसका मोबाइल फोन लिया, जिसे उसने मुझसे वापस ले लिया और मैसेज डिलीट करने शुरू कर दिए। उसकी इस हरकत से मुझे पता चल गया कि लोगों ने मुझे उसके बारे में जो भी बताया था, वह सच था।
सना ने ये भी कहा कि उन्हें उस लड़की का नाम भी पता है जिसके साथ वो आगे बढ़ चुका है लेकिन उस लड़की का नाम प्रकट करना ठीक नहीं है। बता दें कि बिग बॉस फेम सना खान को बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में भी देखा गया था।