एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर साइबर सेल के खिलाफ नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है, लेकिन साइबर सेल के कस्टमर केयर नंबर पर किसी से बात नहीं हो पाई है।
बता दें कि पायल रोहतगी अपने बेबाक बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं। इसी साल पायल कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने अपने स्वभाव के कारण काफी सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में उनके साथ ठगी हो गई है।
कपड़े खरीदने पर हुई ठगी
वह शॉपिंग किए प्रोडक्ट को रिटर्न करना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल किया। लेकिन मदद मिलने की बजाय
उनके 20 हजार से अधिक रुपये उड़ गए। जब पायल ने इसकी शिकायत साइबर सेल में करनी चाही, उनकी किसी से बात नहीं हो पाई।
पायल ने बताया कि उन्होंने एक फेमस ब्रांड से कपड़ों की ऑनलाइन शॉपिंग की थी। लेकिन साइज ठीक न होने के कारण उन्होंने वो कपड़े रिटर्न करना चाहे। उनसे प्रोडक्ट वापस लेने के लिए एक लड़का आया था। लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले। जब इस शिकायत को लेकर एक्ट्रेस ने गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला। लेकिन उस नंबर पर उनके साथ फ्रॉड हो गया।
एक्ट्रेस को एक फॉर्म भरने को बोला गया। एक्ट्रेस ने गूगल से वो फॉर्म डाउनलोड किया और भरा, इस फॉर्म पर कुरियर रजिस्ट्रेश के लिए 10 फीस जमा करने के लिए लिखा था। एक्ट्रेस ने पेटीएम से 10 रुपय जमा करने चाहे, लेकिन कस्टमर केयर वाले ने उन्हें कार्ड से पेमेंट करने को कहा। जैसे ही उन्होंने कार्ड डिटेल भरी उनके पास एक ओटीपी आया। एक्ट्रेस से वो ओटीपी बताने को कहा, जैसे ही उन्होंने बताया उनके अकाउंट से 20,238 रुपये उड़ गए।