‘बिग बॉस’ हमेशा से दो प्यार को मिलाने का ही काम किया है लेकिन बिग बॉस सीज़न 9 में एख प्यार की कहानी अधूरी रह गई है। यह प्यार की कहानी युविका चौधरी, प्रिंस और ऋषभ की थी। जी हां, युविका चौधरी के घर से बाहर होते ही एक खूबसूरत प्यार की कहानी भी खत्म हो गई।

युविका को शो में दो-दो लोगों से बेहद प्यार मिला। यह दो लोग और कोई नहीं बल्कि प्रतियोगी प्रिंस और ऋषभ थे। दोनों ने कोई मौका नहीं छोड़ा युविका को इंप्रेस करने का।

PHOTOS- Bigg Boss 9 में दिवाली सेलिब्रेशन: सलमान संग सोनम बनी ‘जलेबी बाई’, जानें कैसे

जहां एक ओर प्रिंस ने युविका को लव शेप का पराठा बनाकर प्रपोज किया था। प्रिंस ने युविका से साफ-साफ कहा था कि वह उन्हें गर्लफ्रेंड भी बनाना चाहते हैं और साथ पत्नी भी।

 Bigg Boss 9, Yuvika Chaudhary, Yuvika Chaudhary eliminated, Prince, Rishabh, Bigg Boss 9 latest news, Bigg Boss 9 news in hindi, Salman Khan, Bollywood, TV Show, Entertainment news, Om Shanti Om, युविका चौधरी, बिग बॉस 9, युविका चौधरी घर से बाहर, प्रिंस, रिषभ, टीवी शो, मनरोंजन

तो वहीं ऋषभ ने गुलाब का रोज़ देकर युविका को प्यार का इज़हार किया और साथ ही प्रिंस को दिखा-दिखाकर युविका के संग डांस किया। अगर युविका इस शो में रहती तो यह देखना दिलचस्प होता कि वह प्रिंस और रिसभ के प्यार में से किसके प्यार को चुनती।

 Bigg Boss 9, Yuvika Chaudhary, Yuvika Chaudhary eliminated, Prince, Rishabh, Bigg Boss 9 latest news, Bigg Boss 9 news in hindi, Salman Khan, Bollywood, TV Show, Entertainment news, Om Shanti Om, युविका चौधरी, बिग बॉस 9, युविका चौधरी घर से बाहर, प्रिंस, रिषभ, टीवी शो, मनरोंजन

युविका का शो से आउट होने का कारण उनका पहले दो हफ्ते तक चुप-चुप रहना बताया जा रहा है। उनके चुप होने के कारण उन्‍हें वोट कम मिले और वो बाहर हो गई। वहीं युविका का कहना है कि घर में उन्‍होंने एक शानदार सफर तय किया।

 Bigg Boss 9, Yuvika Chaudhary, Yuvika Chaudhary eliminated, Prince, Rishabh, Bigg Boss 9 latest news, Bigg Boss 9 news in hindi, Salman Khan, Bollywood, TV Show, Entertainment news, Om Shanti Om, युविका चौधरी, बिग बॉस 9, युविका चौधरी घर से बाहर, प्रिंस, रिषभ, टीवी शो, मनरोंजन

युविका ने साल 2007 में फिल्‍म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था जिसमें शाहरुख खान मुख्‍य भूमिका में थे।

 Bigg Boss 9, Yuvika Chaudhary, Yuvika Chaudhary eliminated, Prince, Rishabh, Bigg Boss 9 latest news, Bigg Boss 9 news in hindi, Salman Khan, Bollywood, TV Show, Entertainment news, Om Shanti Om, युविका चौधरी, बिग बॉस 9, युविका चौधरी घर से बाहर, प्रिंस, रिषभ, टीवी शो, मनरोंजन