-
बिग बॉस 9 के घर में दिवाली का सेलिब्रेशन काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया। इस धूम की वजह और कोई नहीं बल्कि खुद सलमान खान थे। सलमान खान यहां अपनी को-स्टार सोनम कपूर के साथ फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' को प्रमोट करने पहुंचे थे जो दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। सलमान और सोनम ने बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के साथ मिलकर इस त्योहार को काफी उल्लास के साथ मनाया। यहां सोनम कपूर सलमान के संग 'जलेबी बाई' बन गईं। दरअसल, इन दोनों ने भारतीय परंपरा के अनुसार परिवार के सदस्यों के लिए 'कुछ मीठा हो जाए' की तर्ज पर जलेबियां बनाई। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
सुपरस्टार सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' की को-स्टार सोनम कपूर के साथ दिवाली एपिसोड कुछ इस अंदाज़ में शूट किया। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
सलमान खान और सोनम कपूर की इस 'जलेबी मेकिंग' में अभिनेता नील नितिन मुकेश भी कर रहे मदद। (फोटो: वरिंदर चावला)
यहां देखिए कैसे सोनम कपूर बिग बॉस 9 की प्रतियोगी मंदाना को तौलते हुए देख रही हैं। (फोटो: वरिंदर चावला) -
सोनम कपूर अपनी को-स्टार स्वरा भास्कर के साथ ट्रैडिशनल ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थी। ग्रीन लहंगाउन पर खूब खील रहा था। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
बिग बॉस 9 के प्रतियोगी यहां 'प्रेम रत्न धन पायो' के टाइटल सॉन्ग पर थिरकते हुए… (फोटो: वरिंदर चावला)
सलमान खान मंदाना और रोशेल के साथ यहां क्या करना चाह रहे हैं… (फोटो: वरिंदर चावला) -
बिग बॉस 9 के सभी प्रतियोगी घर के अंदर से टीवी के ज़रिए सलमान खान से चैट कर रहे… (फोटो: वरिंदर चावला)
-
सलमान खान हमेशा की तरह बिग बॉस 9 को एक खास तरीके से होस्ट किया। (फोटो: वरिंदर चावला)
