Gaurav Taneja On Bigg Boss: सलमान खान के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार था और बीते दिन मेकर्स ने इसका पहला प्रोमो भी शेयर कर दिया। इस बार ‘बिग बॉस’ की आंख वाले लोगो में काफी बदलाव देखने को मिला, वह कलरफुल नजर आया। हालांकि, ज्यादा जानकारी शो के बारे में नहीं दी गई, लेकिन यह तय है कि ये अगले महीने अगस्त में शुरू हो जाएगा।
यहां तक कि इसमें शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं, जिसमें फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा का नाम भी शामिल था। अब उन्होंने खुद इसे लेकर बात की है और इसमें आने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूबर ने बताया कि रियलिटी शो के निर्माताओं ने उनसे कई बार संपर्क किया, लेकिन उनके बीच बात नहीं बनी।
‘बिग बॉस’ में आने पर क्या बोले गौरव
गौरव तनेजा ने अपने नए व्लॉग में इसे लेकर बात की। उन्होंने कहा, “अरे भाई, मैं ‘बिग बॉस 19’ में नहीं जा रहा हूं, मैं परेशान हो गया हूं। किसी अनजान पीआर पेज ने मेरी और कुछ अन्य लोगों की तस्वीर लगाकर दावा किया कि हम आने वाले सीजन में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है।” इसके आगे फ्लाइंग बीस्ट ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के निर्माताओं ने उन्हें पहले अप्रोच किया था।
गौरव ने कहा, “बिग बॉस ने मुझे पहली बार कोविड-19 से पहले संपर्क किया था, जब मैं फिटमसल टीवी कर रहा था। इसके बाद उन्होंने रितु और मुझे फिर से संपर्क किया गया, जब उनका कपल्स स्पेशल सीजन था। मैंने उन्हें बताया कि मैं उस समय व्यस्त था। आप मुझे इस सीजन में शो में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, पिछले 5 सालों में मैंने निर्माताओं के साथ कई मीटिंग की, लेकिन हमारे बीच बात नहीं बन पाई। मेरा रूटीन काफी बिजी है और मुझे नहीं लगता कि मैं शो में इसका पालन कर पाऊंगा।”
अच्छा ऑफर दे तो सोचूंगा
अपने फैसले के बारे में बता करते हुए उन्होंने कहा, “मैं ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता, जहां एडिटिंग मेरे कंट्रोल में न हो, जहां कोई और आपकी इमेज तय करे। मैं अपनी लाइफ में ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहता। अगर आप मुझे कभी ऐसे किसी शो में पाएं, जहां मैंने अपनी इमेज और रेपुटेशन को दांव पर लगाया हो, तो जान लें कि मुझे बहुत अच्छा भुगतान किया गया है। मैं वास्तव में ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता, लेकिन अगर कोई अच्छा ऑफर देता है, तो शायद मैं दोबारा सोचूंगा।”