तान्या मित्तल और नीलम गिरी की खट्टी-मीठी दोस्ती बिग बॉस के घर में चर्चा में रहती थी। अब शो खत्म होते ही तान्या मित्तल ने नीलम को अनफॉलो कर दिया है। तान्या का कहना है कि नीलम बाहर आकर उनकी बुराई कर रही थीं। वहीं नीलम ने कहा कि वो तान्या को अपना दोस्त मानती थीं मगर जब तान्या ने उन्हें अनफॉलो कर दिया तो उन्होंने भी अनफॉलो कर दिया।
नीलम ने कहा कि उनकी तरफ से कोई भी गिला और शिकवा नहीं है। नीलम ने ये भी कहा कि हम दुश्मन नहीं हैं बस हमारे पास समय नहीं होता हम दोनों व्यस्त हैं अपने-अपने काम में।
तान्या मित्तल संग दोस्ती टूटने के बारे में जब नीलम गिरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, उसने मुझे अनफॉलो किया था। इसके बाद मैंने भी उसे अनफॉलो कर दिया। तकलीफ होती है, क्योंकि वो मेरी दोस्त रही है। वो मुझे पार्टी में मिली थी, जहां हम गले मिले बातचीत हुई। लेकिन पता नहीं, अब देखते हैं आगे क्या होगा। मेरी तरफ से तो कोई शिकायत नहीं है। अब उसके मन में कुछ है तो मैं क्या कर सकती हूं।’
7 एपिसोड में खेल पलट देने वाली क्राइम थ्रिलर, IMDb पर 7.8 रेटिंग के साथ बनी दर्शकों की फेवरेट
वहीं एक इंटरव्यू में तान्या ने कहा था कि उनके पास नीलम का एक ऐसा राज़ है जो वो सामने ले आएंगी तो आपके चैनल की टीआरपी बहुत ऊपर चली जाएगी, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी।
‘बिग बॉस 19’ के बाद एक सक्सेस पार्टी हुई थी, जिसमें जीशान कादरी को छोड़कर बिग बॉस 19 के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। तान्या और नीलम को कुनिका सदानंद के साथ डांस करते और पोज देते देखा गया था। हालांकि वीडियो में तान्या दूर जाते हुए दिख रही थीं।
