Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के शो से बाहर होने के बाद, हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड था कि इस हफ्ते कौन बेघर होने वाला है। हालांकि इस वीकेंड का वार में कोई एविक्ट नहीं हुआ और इसका कारण फैमिली वीक है। जी हां! इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले हैं। इसका प्रोमो आ चुका है और कुनिका के बेटे अयान लाल ने घर में एंट्री ली है।
कुनिका के बेटे की हुई एंट्री
शो के प्रोमो में कुनिका सदानंद के बेटे को घर में एंटर करते हुए देखा गया। कुनिका बेडरूम में अपना मेकअप कर रही थीं। मगर सभी घरवाले फ्रीज थे तो वो वहीं रहीं। जब अयान पहुंचे तो कुनिका रोने लगीं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद अयान अपनी मां से कहते हैं कि उन्हें लग रहा है अब वो सांस ले पा रहे हैं।
इसके बाद कुनिका को अयान और अशनूर के साथ गार्डन एरिया में देखा गया। वो अपने बेटे से कहती हैं कि ये 21 साल की तुम 26 साल के हो बहू बनाने के…” ये बात सुनकर अशनूर, फरहाना और कुनिका जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फिर गौरव भी वहां आते हैं और कहते हैं, “जितनी लड़कियां हैं घर की, सब रिजेक्ट, कह रही हैं अशनूर अच्छी है।”
यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीता ‘पति पत्नी और पंगा’, घर ले गए सिल्वर लड्डुओं वाली ट्रॉफी
खूब हुई मस्ती
अयान सभी घरवालों को बताते हैं कि वो अब स्टार्स बन चुके हैं और ऑटो से नहीं घूम सकते। वो शहबाज से कहते हैं, “ऑटो से घूमते थे आप? अब नहीं घूम पाओगे।” शहबाज हैरान होकर पूछते हैं- मैं? फिर गौरव कहते हैं कि पैदल घूमना पड़ेगा। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। शहबाज अयान से कहते हैं, “आपकी मम्मी बहुत सुंदर हैं। वो अंडरटेकर की तरह दिखती हैं।” ये सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता।
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म को मिला रविवार का फायदा, 30 करोड़ का आंकड़ा किया पार
