Bigg Boss 19: वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान गुस्से में दिखे और उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई। कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल वीकेंड का वार में आए और मां-बेटे के प्यार को देख सलमान खान भावुक हो गए। कुनिका के बेटे अयान ने बताया कि वो अपनी मां के लिए कितना गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कुनिका ने अपने पति से उनकी कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। उनकी कहानी सुनकर सलमान खान भावुक हो गए।

Bigg Boss 19 LIVE Updates

है, अयान ने कहा, “पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है, आप कमाल कर रही हैं। घर में हर कोई, आपकी 12 साल की पोतियां, मैं, आपका बड़ा बेटा, आपकी बहू, हर कोई जिसे आपने छुआ है, उन सभी को आप पर गर्व है। किन्नर समाज जिसे आपने एक वकील के रूप में मदद की है, वे मुझे कॉल कर रहे हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं, वो आपकी वजह से हूं। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान हूं कि आप मेरी मां हैं। आपको मेरे लिए मजबूत होना होगा और आप बाहर एक सपोर्ट सिस्टम हैं।” अपनी मां का हौसला बढ़ाते हुए अयान ने आगे कहा, “आप अपने पिता के लिए, फिर अपने पति के लिए और अपने बेटों के लिए जी हैं – अब अपने लिए जीने का समय है, आप 62 साल की हो गई हैं। आपको मेरे लिए मजबूत होना होगा, मां।”

फरहाना से कही ये बात

इस पर बात करते हुए, सलमान ने कुनिका के बेटे अयान को फरहाना से बात करने का मौका दिया। अयान ने बताया कि उनकी मां ने अपने दूसरे बेटे की कस्टडी के लिए कैसे लड़ाई लड़ाई। जिसने न केवल घरवालों को, बल्कि होस्ट सलमान खान को भी भावुक कर दिया। फरहाना के साथ बातचीत के दौरान, अयान ने उस घटना के बारे में याद दिलाया जब उन्होंने उनकी मां को फ्लॉप अभिनेत्री और वकील कहा था।

यह भी पढ़ें: ‘बात हाथ से निकल जाए उसके पहले…’, स्टेज शो से ब्रेक लेंगे जाकिर खान? स्टैंडअप कॉमेडियन ने बताई इसके पीछे की वजह

अयान ने कहा, “एक छोटी बच्ची है उनका बस एक सपना है के उनका एक छोटा सा घर हो, पति हो, बच्चे हो और उनको खुशी चाहिए…क्यूंकि उनको अपने मां पिता से नहीं मिला बचपन में। तब वो 17 साल की थी और उसने अपने पिता से कहा ‘पापा मैं इस आदमी से प्यार करती हूं और मैं उससे शादी करना चाहती हूं और उसने शादी कर ली। शादी नहीं चल पाई और वो जो बच्चा था उसको एक हिल स्टेशन से किसी ने किडनैप कर लिया। अब, अपने कस्टडी केस को लड़ने के लिए, वो फिल्म इंडस्ट्री में आई और पैसा कमाया। वो हर हफ्ते मुंबई दिल्ली की फ्लाइट लेती थी, कुछ नहीं बचता था, 12 साल बाद वो केस लड़ने के बाद मेरे भाई से मिली। लेकिन उसके बाद भी उसके दिल के अंदर का प्यार कम नहीं हुआ और उन्होंने मेरे पिता से शादी की। वो अमेरिका चली गई, सब कुछ छोड़ कर और फिर मैं हुआ।” छोटी सी लड़की का एक सपना था एक घर, पति और प्यारे बच्चे। तो जब आप सब उनको कहते हो वो किचन में घुसी रहती है, आप सब कहते हो वो खाना-खाना करती रहती है जीशान भाई ने भी यही कहा, अरे नहीं मिला है उनको ये सब… उन्हें ये नहीं मिला है, उससे मौका मत छीनो। प्लीज उनकी जर्नी पर न जाएं।” सलमान ने कुनिका को फ्लॉप अभिनेत्री कहने के लिए प्रतियोगियों की क्लास भी लगाई और उन्हें याद दिलाया कि ये किसी के साथ भी हो सकता है। कुनिका का पिछले एपिसोड में जीशान से किचन और खाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके लिए जीशान ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…