Bigg Boss 18 Finale: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे थे और अब वो दिन आ गया है। आज यानी 19 जनवरी को रात 9:30 इसके फिनाले एपिसोड का धमाकेदार आगाज होने वाला है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि कौन इस सीजन का खिताब अपने नाम करने वाला है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस समय रजत दलाल और विवियन डीसेना काफी ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, रैंकिंग की माने तो ये दोनों ही टॉप में पहुंच सकते हैं।
‘बिग बॉस 18’ में इन कंटेस्टेंट्स ने टॉप 6 में जगह
23 कंटेस्टेंट्स में से टॉप 6 में जिसने जगह बनाई है उसमें टीवी स्टार विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ-साथ मॉडल-एक्टिविस्ट चुम दरंग और फिटनेस एक्टिविस्ट रजत दलाल शामिल हैं।
Bigg Boss 18 Grand Finale LIVE: धमाकेदार होगा ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फिनाले का आगाज
टॉप 5 से बाहर होंगी ईशा सिंह?
वहीं, बिग बॉस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस शो की रैंकिंग में ईशा सिंह टॉप 5 से बाहर हो जाएंगी। वहीं, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम और रजत टॉप 5 में पहुंच जाएंगे। अब यह रैंकिंग कितनी सही होती है ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलने वाला है।
विवियन डीसेना को पछाड़ रजत बनेंगे विनर?
इसी रैंकिंग के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी रजत दलाल के हाथ में देखने को मिल सकती है। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर उबरेंगे। इसके अलावा करणवीर सेकंड रनर अप होंगे। चौथे नंबर पर चुम रहेंगी और पांचवें पर अविनाश मिश्रा। अब यह कितना सही होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
फिनाले में आएंगे कई गेस्ट
इस बार ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में स्पेशल गेस्ट की बात की जाए तो एल्विश यादव, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा अपने शो लाफ्टर शेफ्स 2 को प्रमोट करने आएंगे। इनके अलावा अक्षय कुमार स्काई फोर्स को प्रमोट करेंगे और आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी मूवी ‘लवयापा’ को प्रमोट करेंगे और कलर्स टीवी के आगामी शो ‘डोरी’ के कलाकार और राम भवन के कलाकार भी स्टेज पर दिखाई देंगे।