Karanveer Mehra Buy New Car: ‘बिग बॉस 18’ के कई सदस्य अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले चुम दरांग ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीदा था और अब उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड करणवीर ने लग्जरी गाड़ी खरीदी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नई गाड़ी की पूजा करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो अब वायरल हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस खास पल को उन्होंने अपने एक खास शख्स के साथ वीडियो कॉल पर शेयर भी किया। चलिए जानते हैं आखिर कौन है वो शख्स।
पैप्स को देख क्या बोले करणवीर मेहरा
विरल ने सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि लोग फ्री की गाड़ी बोल रहे हैं, फ्री की नहीं है भाई। इसके बाद वह बताते हैं कि नहीं-नहीं खतरों की हैं, मिली तो गिफ्ट में ही है, लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत की है। ऐसे में यह साफ है कि ये कार उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का विनर बनने पर मिली।
इसके साथ ही करणवीर मेहरा से पूछा जाता है कि क्या उन्हें बिग बॉस में भी गाड़ी मिली थी, तो इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि नहीं वहां सिर्फ पैसे मिले थे। इसके बाद किसी ने कहा कि नहीं भाई बिग बॉस में भी मिलती है। फिर करणवीर कहते हैं कि कोई नहीं वो भी ले लेंगे।
चुम को छोड़ इस शख्स से की वीडियो कॉल पर बात
गाड़ी की पूजा करवाते समय करणवीर मेहरा किसी खास शख्स से वीडियो कॉल करते हुए भी नजर आए। उन्होंने ये पूरी प्रक्रिया उन्हें दिखाई। ऐसे में फैंस सोचने लगे कि वो चुम होंगी, लेकिन जैसे ही एक्टर ने फोन टर्न किया, तो पता चला कि करणवीर अपनी मां को वीडियो कॉल पर गाड़ी दिखा रहे थे।
घर खरीदने पर चुम को दी थी बधाई
इससे पहले जब चुम दरांग ने मुंबई में घर खरीदा था, तो इसकी जानकारी भी करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी थी। एक्टर ने पोस्ट पर लिखा, “चुम्मी बधाई हो, नया घर।” बता दें कि दोनों की बॉन्डिंग बिग बॉस से ही स्ट्रांग हुई है और एक्टर तो कई बार चुम के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।