Bigg Boss 18 Wild Card Entry: बिग बॉस 18 को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है कि जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हालांकि, ये वाइल्ड कार्ड एंट्री कब और किसी होने वाली थी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। वहीं, अब शो के मेकर्स फैंस को दिवाली का खास गिफ्ट देने वाले हैं और बिग बॉस के घर में धमाका करने वाले हैं। जी हां, जल्द ही बिग बॉस 18 में फैंस को नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं और वो कौन होगा चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस 18 में होगी नए सदस्यों की एंट्री
अभी तक विवादित रियलिटी शो में फैंस को काफी कुछ देखने को मिल चुका है। एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती हुई, तो कुछ के बीच दुश्मनी भी देखने को मिली। वहीं, किसी के बीच नजदीकियां बढ़ी। इसके अलावा कुछ सेलेब्स ने एक महीने में ही शो को अलविदा भी कह दिया। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 में एक नहीं बल्कि दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।
शो शुरू होने के बाद से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खबरें आ रही थीं। वाहबिज समेत कई स्टार्स के नाम को लेकर दावे भी किए जा रहे थे कि वह शो का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने मना कर दिया। अब फाइनली उन दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, जो बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड आने वाले हैं। पहला नाम ‘स्प्लिट्सविला 15’ के बाद पॉपुलर हुए दिग्विजय सिंह राठी का और दूसरा नाम कशिश कपूर का है।

मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर कर दिग्विजय की पहली झलक भी फैंस को दिखाई थी, जिसके बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें पहचानने में बिल्कुल भी देर नहीं की। इसके अलावा बिग बॉस की खबरें देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने भी दोनों नामों को कन्फर्म कर दिया है।
बिग बॉस से बाहर हुए शहजादा धामी
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिसमें एलिस कौशिक, अरफीन खान, ईशा सिंह, श्रुतिका, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी का नाम शामिल था। वहीं, बिग बॉस की खबरें देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर रह चुके शहजादा बाहर होंगे।