Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में फैंस जिस एपिसोड का इंतजार बेसब्री के साथ करते हैं, वो है वीकेंड का वार। दरअसल, वीकेंड का वार वाले दिन होस्ट सलमान खान स्टेज पर दिखाई देते हैं और वहीं से घर के अंदर बैठे हुए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वो एपिसोड देखना लोगों को काफी पसंद आता है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास होने वाला है, क्योंकि शो के पहले महीने में ही लोगों को फिनाले वाली चीजें देखने को मिलेंगी।

दरअसल, पिछले काफी समय से शो में देखने को मिल रहा है कि चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच झगड़ा चल रहा है और ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि अविनाश ने नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस को लेकर काफी कुछ बोल दिया था। अब वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों स्टार्स की मां अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने और उन्हें समझाने के लिए शो में आने वाली हैं।

सामने आया शो का नया प्रोमो

कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ दोनों कंटेस्टेंट्स की मां बैठी हैं। ऐसे में सबसे पहले एक्टर की मां कहती हैं कि अविनाश ने जो भी कहा सब सही कहा। ये सुनने के बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘प्यार करती हूं, भीगा हुआ मुझे देखना चाहती थी’।

इसके बाद फिर अविनाश की मां कहती हैं कि उसने सभी लोगों के बीच में मजाक की तरह कहा था। यह सुनते ही चाहत की मां भड़क जाती हैं और कहती हैं कि सुनो, पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता, पंचायत बुलाकर बेइज्जती की जाती है। ऐसे में एक्टर की मां कहती हैं कि क्या सिर्फ लड़कियों की ही इज्जत होती है, लड़कों की कोई इज्जत नहीं होती।

अविनाश पर भारी पड़ीं चाहत की मां

एक्टर की मां की बात सुनने के बाद चाहत कहती हैं ‘वाह वाह’ और ये सुनकर वो भड़क जाते हैं। फिर कहते हैं तमीज से बात करो। ये लाइन सुनने के बाद चाहत की मां कहती हैं कि तमीज मत सिखाना अविनाश यहां पर बैठकर, जितनी तमीज थी वो पूरी इंडिया ने देखी है तुम्हारी।

जेल के अंदर बैठकर अविनाश ने कही थी चाहत से ये बात। एक्टर की बात सुनकर फूट-फूट कर रोईं थीं चाहत पांडे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें