Nouran On Vivian Dsena: टीवी के जाने-माने अभिनेता विवियन डीसेना इस बार विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बने हैं, जहां उनका जबरदस्त गेम देखने को मिल रहा है। एक कंटेस्टेंट के तौर पर उनके फैंस भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अच्छा गेम खेलते हुए विवियन के कई अन्य कंटेस्टेंट के साथ खूब झगड़े भी हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा झगड़े तो साफ-सफाई को लेकर है।

वहीं, कई बार उन्हें छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी बहस करते हुए देखा गया है। जैसे एक बार चाहत से उनकी कंबल पर गंदे हाथ लग गए थे और उन्होंने कई हंगामा किया था। इसके बाद जब श्रुतिका ने विवियन के कप को हाथ लगाया था, तो उन्होंने उसे भी धोने के लिए रख दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में उन्हें राशन टास्क के दौरान भी काफी असहज देखा गया।

YRKKH: ‘कार्तिक’ से लेकर ‘अक्षरा’ तक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन लीड किरदारों की हुई दो बार शादी, शो देख फैंस ने पकड़ लिया माथा

हाल ही में एक राशन टास्क हुआ था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को किचन की चीजें मुंह से पकड़कर एक-दूसरे को आगे पास करनी थी। इसे करने से विवियन ने पहले तो मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने सभी के कहने पर कर लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि एक्टर को ओसीडी है। अब इस बारे में उनकी पत्नी नूरान ने खुलकर बात की है।

घर में है विवियन का अलग  वॉशरूम

टेली रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, नूरान ने कहा है कि विवियन का घर में भी अपना वॉशरूम है, जिसे मैं भी इस्तेमाल नहीं करती हूं। यहां तक की वह इसकी साफ-सफाई भी खुद ही करते हैं और अगर गलती से मैं उसे साफ कर दूं, तो वह मुझसे कई सवाल करते हैं कि तुमने ये किया, तुमने वो किया।

इसके आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी, तो शुरुआत में सबसे ज्यादा लड़ाइयां भी हमारी इसी बात को लेकर होती थी। विवियन मुझसे कहते थे कि मेरा वाशरूम मत यूज करो, मेरा कप मत टच करो और मुझे कुछ भी देने से पहले अपने हैंड वाश कर लो। वो साफ-सफाई को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं।

दिग्विजय से हुई विवियन की बहस

बता दें कि अब टाइम गॉड घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले दिग्विजय राठी बन गए हैं और पहली ही बारी में उनकी विवियन डीसेना से लड़ाई हो गई है। शो का एक प्रोमो देखने को मिल रहा है, जिसमें मधुबाला फेम एक्टर को कहते हुए सुना जाता है कि जब तक तू टाइम गॉड रहेगा, मैं कोई काम नहीं करूंगा। मेरी ड्यूटी मेरी मर्जी।

TV Adda: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की फोटो खींचकर अमिताभ बच्चन करते हैं ये काम, बेटे अभिषेक ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में खोला राज