Bigg Boss 18 Fight: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज 6 अक्टूबर से हो गया है और पहले हफ्ते में ही इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी घमासान देखने को मिल गया है। कभी रजत दलाल और तेजिंदर सिंह बग्गा के बीच में, तो कभी शहजादा और चुम की आपस में बहस बाजी हो गई है। अब बिग बॉस के हालिया एपिसोड में खाने को लेकर बवाल मचा और इस दौरान विवियन, चाहत से कुछ ऐसा कह देते हैं, जो लाइमलाइट में आ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
रजत और चाहत से शुरू हुआ मसला
दरअसल, सबसे पहले रजत और चाहत से यह पूरा मसला शुरू होता है। चाहत उनके ऊपर अनार फेंक के मारती है, जिससे रजत को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद रजत जेल के आगे बैठी चाहत से कहते हैं कि तुम ऐसे फेंक के खाने का अपमान नहीं कर सकते और हंस के कवर मत करो। इसके बाद फिर से चाहत अनार फेंकती हैं और तभी शहजादा वहां आ जाता है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर कहता है कि ये क्या कर रही हो तुम, हंसो मत। ये मजाक कर रहा होगा, मैं नहीं कर रहा हूं। इसे ही खाना है अभी। इसके बाद रजत कैमरा में देख कर कहते हैं कि बिग बॉस अगर मैंने ऐसा किया होता तो। मुझे सेब भी लग चुका है और अनार भी। आप इतने बड़े नहीं हो कि आप कोई भी चीज मुझे मार दोगे।
घरवालों ने कही चाहत से ये बात
इसलिए मैं पहले बिग बॉस से बोल रहा हूं, क्योंकि इसको बोलूंगा तो इसकी एक्टिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद अरफीन, शहजादा सब मिलकर इसे चाहत की ही गलती बताते हैं और तभी शहजादा कहते हैं कि अगर इसे लगती तो यह बेहोश होने की एक्टिंग करती। फिर चाहत कहती हैं कि इतने हंसी मजाक को इन्होंने सीरियस ले लिया।
लड़ाई में कूदे विवियन
इसके बाद सभी घरवाले कहते हैं कि अगर यही चीज चाहत के साथ हुई होती, तो वह उसका राइ का पहाड़ बना देती। फिर विवियन कहते हैं कि तू जहां से आती है, वहां पर ऐसे ही करते हैं। खाना खाने की जगह फेंकते हैं एक-दूसरे पर। सुबह तमीज सिखा रही रही, तो मैंने सोचा खाने के साथ भी ऐसा ही करते होंगे, जहां से आई है। यहां खाना कोई बर्बाद नहीं करेगा, तू लाकर नहीं देती है वो।