Bigg Boss 18 Vivian Dsena: छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता विवियन डीसेना ने लंबे समय के बाद ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री ली। इस शो में आने के बाद उन्होंने खुद इस चीज का खुलासा किया कि उनको पहले भी 6 से 7 बार इस शो का ऑफर मिला था। वहीं, शो में आने के बाद एक्टर का जबरदस्त गेम भी देखने को मिला।

कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ती हुई, तो कुछ के साथ झगड़ा भी हुआ। अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर है और विवियन ने इसके टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में अब मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी 3 महीने की जर्नी का वीडियो दिखाया है, जिसे देख ‘मधुबाला’ एक्टर इमोशनल हो गए।

‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं’, एकता कपूर के बाद राम कपूर पर भड़के ‘तुलसी’ के ‘मिहिर’ अमर उपाध्याय

‘बिग बॉस’ ने विवियन के लिए कही ये बात

जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें देखने को मिला कि सबसे पहले ‘बिग बॉस’ विवियन से कहते हैं कि असली लाडले तो आप जनता के हो और मैं खामखा बदनाम हूं। इसमें एक्टर के तीन महीने की जर्नी की काफी छोटी-छोटी झलकियां देखने को मिल रही हैं। इस दौरान विवियन की आंखों से आंसू भी आ जाते हैं। वह लास्ट में कहते हैं कि मेरी इस जर्नी का एक भी पल आप लोगों के बिना कंप्लीट नहीं था।

घर में फिर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। हालांकि, इस बार शो में कंटेस्टेंट्स के सपोर्टर आएंगे और मीडिया वालों के सवालों का जवाब देंगे।

शो में शामिल हुए थे 18 कंटेस्टेंट्स

6 अक्टूबर को शुरू हुए ‘बिग बॉस सीजन 18’ को लोगों ने काफी पसंद किया। इस शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिसमें चुम दरांग, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, हेमलता शर्मा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुणरत्न सदावर्ते, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल था।

इसके बाद घर में 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने भी एंट्री मारी। इसमें दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति का नाम शामिल था। अब शो में 6 कंटेस्टेंट्स बाकी रह गए हैं और टॉप 6 में जगह बनाने वाले करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग का नाम शामिल है।

Bigg Boss 18: ईशा सिंह को दिया गया ‘चुगली आंटी’ का टैग, ‘बिग बॉस’ के मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स से हुए तीखे सवाल