Bigg Boss 18 Finale: ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले से बस कुछ कदम की दूरी पर है और जल्द ही दर्शकों को इस शो का विनर मिल जाएगा। ऐसे में शो में भी टिकट टू फिनाले की रेस शुरू हो गई है, जिसमें से कोई एक कंटेस्टेंट्स फिनाले का टिकट हासिल कर अपनी जगह वहां पर बना सकता है। इसके लिए बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ, जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स ने उसमें भाग लिया।

इस दौरान ‘बिग बॉस’ रजत दलाल को अंडे वाला बना देते हैं, जिसे कंटेस्टेंट्स को नकली अंडे की जगह असली अंडे देने होंगे और रजत उसी कंटेस्टेंट को अंडे देता है, जो सबसे पहले नकली अंडा लेकर उसकी दुकान पर पहुंचता है। इसके बाद जिसे असली अंडे मिले वो अपना नाम और जिसे फिनाले वीक में देखना चाहता है उस कंटेस्टेंट का नाम उस पर लिख कर टोकरी में रख देता है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स के बीच धक्का-मुक्की हुई।

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले ‘बिग बॉस’ में हुआ मिड वीक एविक्शन, विनर का दावेदार ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर

अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा आपस में भिड़ जाते हैं। इसके बाद लास्ट में चुम दरांग और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले रेस के फाइनल टास्क में एंट्री लेते हैं। फिर इन दोनों के बीच टास्क होता है, जिससे पहले बिग बॉस बताते हैं कि इन दोनों में से जो जीतेगा वो आखिरी टाइम गॉड भी बन जाएगा। इस टास्क में दोनों दावेदार को स्ट्रेचर अपने हाथों में उठानी होती है और बाकी कंटेस्टेंट्स को उस स्ट्रेचर में ईंटे डालनी होगी, जिसे वह जिताना चाहते हैं। इस दौरान विवियन की गोल्ड होती है और चुम की सिल्वर ईंटे।

टास्क के दौरान खिंचा तानी के दौरान चुम दरांग को चोट चोट लग जाती है और इसका जिम्मेदार वह विवियन को ठहराती हैं। हालांकि, टास्क के बाद विवियन जाकर चुम से माफी भी मांगते हैं, लेकिन ये बात ईशा और अविनाश को पसंद नहीं आती। सिर्फ इतना ही नहीं, विवियन टिकट टू फिनाले की टिकट भी ठुकरा देता है।

‘बिग बॉस 18’ में दिखाई देंगे युजवेंद्र चहल

इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। शो में स्टार्स और क्रिकेटर गेस्ट के तौर पर दिखाई देने वाले हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया और ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, इस बार शो में रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा और अमन देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने आएंगे।

इसके अलावा धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में दिखाई देने वाले हैं। उनके साथ शो में श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी दिखाई देंगे।

YRKKH Spoilers: भाई के लिए साथ आएंगी अभीरा और रूही, इस तरह पौद्दार परिवार में मचेगा हंगामा