Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो जारी कर उनका इंतजार खत्म कर दिया है। हर बार की तरह टीवी के बिग बॉस को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। अब जैसे-जैसे शो का प्रीमियर नजदीक आ रहा है, इसकी चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं, साथ ही कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अभी तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे नामों का पता चल गया है, जिन्हें सलमान खान के इस शो के लिए कन्फर्म किया गया है। चलिए जानते हैं उनके में।
शो में देखने को मिलेगी ये थीम
हमने आपको कुछ दिन पहले ही ये बता दिया था कि शो में इस बात टाइम ट्रैवल से जुड़ी थीम देखने को मिलने वाली है, जो भूत, वर्तमान और भविष्य पर बनी होगी और अब हाल ही में इसका प्रोमो भी जारी किया गया था उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। प्रोमो में सलमान खान की आवाज के साथ यह कहते हुए सुना गया कि अब बिग बॉस देखेंगे घर वालों का फ्यूचर। घर में होगा टाइम का तांडव। ऐसे में ये साफ है कि हर बार की तरह इस बार भी कुछ यूनिक देखने को मिलने वाला है।
शो के लिए कन्फर्म हुआ ये एक्टर
हाल ही में खबर आई कि धीरज धूपर और निया शर्मा को बिग बॉस 18 के घर के शामिल करने के लिए साइन कर लिया गए है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अब शोएब इब्राहिम भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। शो के लिए शोएब के नाम पर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं और उन्होंने इसमें जाने से इनकार भी नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वे बिग बॉस साइन करते हैं, तो यह एक एनडीए के साथ आता है, इसलिए वे इस खबर की पुष्टि नहीं करेंगे। साथ ही शोएब इस सीजन का हिस्सा हैं।
18 कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा
वहीं, इस बार शो में 13 नहीं, बल्कि कुल 18 कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं। साथ ही एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर से भी बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही है। अब वो शो में शामिल होंगी या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। इनके अलावा खबर है कि निया शर्मा शो का हिस्सा नहीं है और धीरज का नाम इसके लिए कन्फर्म है।