Bigg Boss 18: राजनेता तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गए हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 18 में जब तजिंदर बग्गा आए थे तब उनकी जिंदादिल पर्सनैलिटी को देखकर लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो खूब हंसी मजाक करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं और उनका गेम बोरिंग रहा। बावजूद इसके वो लंबे समय तक शो में बने रहें। हालांकि अब वो शो से बाहर हो गए। बिग बॉस 18 के फैंस तो लंबे समय से ये सवाल पूछ रहे थे कि वो अभी भी किस तरह से शो में बने हुए हैं।

इससे पहले स्क्रीन से बात करते हुए, तजिंदर बग्गा ने शो में जाने का अपना कारण साझा किया था। उन्होंने कहा, “हर राजनेता फेम पाने के लिए भूखा होता है। कोई भी कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन बिग बॉस एक ऐसा मंच है जो हर घर में देखा जाता है। मैंने ऑफर स्वीकार किया क्योंकि मैं खूब सारे दर्शकों तक पहुंचना चाहता था। मैं दूसरों की तरह पाखंडी नहीं हूं। जब हम राजनीति में होते हैं, तो हम दर्शकों को संबोधित करते समय भी नकली लगते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे लोग मेरा असली पक्ष भी देखेंगे। अगर आप गलत नहीं हैं, तो आपको डरना नहीं चाहिए, जब तक कि आप नकली न हों।”

‘मिलना चाहता हूं, लेकिन…’, अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर जाहिर की चिंता, बोले- मुझसे कहा गया है कि…

तजिंदर ने ये भी शेयर किया, “इन दिनों अभिनय में बहुत राजनीति है, और इन दिनों राजनीति में बहुत अधिक अभिनय शामिल है। बहुत से राजनेता हैं जो दिल्ली में सीएम के रूप में बैठे हैं जो अभिनय कर रहे हैं।”

शो से बाहर निकलने के बाद, तजिंदर बग्गा ने मीडिया से बातचीत नहीं की है और खुद के लिए कुछ समय निकालने का फैसला किया है।

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन डीसेना ने बदल दिया पूरा गेम, ‘बिग बॉस’ के इन दो कंटेस्टेंट्स को किया सीधा नॉमिनेट