सलमान खान का टीवी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ऑनएयर होने का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। ऐसे में अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। शो के ग्रैंड प्रीमियर में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। इसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसमें नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के प्रोमो भी शेयर किया जा रहे हैं और उनकी झलक भी देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में अब राजनीति से जुड़े एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है, जिसका नाम तेजिंदर पाल सिंह बग्गा है। वो सलमान खान के सामने अलग ही अंदाज में दिखे हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
कलर्स के एक्स पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा नजर आ रहे हैं लेकिन, इसमें उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। उनके सामने कुर्सी पर अनिरुद्धाचार्य हाथ जोड़कर कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के बगल में तेजिंदर सिंह बग्गा होते हैं और उनसे अनिरुद्धाचार्य सवाल करते हैं, ‘आप किस उद्देश्य से यहां आए हैं?’ इस पर उनकी ओर से जवाब दिया जाता है, ‘राजनीतिक लोग लालची होते हैं और लालच ये होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें जानें।’
इसके बाद अनिरुद्धाचार्य फिर से कंटेस्टेंट से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल को लेकर पूछते हैं, ‘आपकी शादी हो गई है?’ इस पर वो झट से जवाब देते हैं, ‘नहीं।’ फिर से अनिरुद्धाचार्य उनसे उम्र को लेकर सवाल करते हैं तो वो कहते हैं, ‘भाई (सलमान खान) से छोटा हूं।’ ये सुनकर सलमान खान कहते हैं, ‘अभी तो बच्चे हैं।’ इसी तरह बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है और फिर बात सलमान खान की शादी तक आ जाती है वो कहते हैं कि उन्हें भगौड़ी ही चाहिए। मजाक से भरा ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
राजनीति से ताल्लुक रखते हैं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
बहरहाल, अगर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बारे में बात की जाए तो वो भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली यूनिट के प्रवक्ता हैं। इसके अलावा वो एक टी-शर्ट क्लोदिंग के मालिक भी हैं। वो देशभक्ति से जुड़ी टी-शर्ट बेचते हैं। इसके अलावा वो अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में भी छाए रहते हैं। एक बार उन्होंने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग भी उठाई थी, जिसका पोस्टर काफी वायरल रहा था।
कभी तेजिंदर ने राजीव गांधी के लिए छपवाए थे पोस्टर
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक बार पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेसी नेता राजीव गांधी को ‘दंगा बाबू’ बताया गया था। उनके खिलाफ एक पोस्टर छपवाया था। इसमें लिखा था, ‘हजारों सिखों के हत्यारे दंगा बाबू राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लो।’ इस पोस्टर के सामने आने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए थे। उनका ये पोस्टर काफी वायरल रहा है, जिस पर काफी चर्चा रही थी।