Kashish Kapoor Fight With Eisha Singh: बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शो में आने वाले दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी और कशिश कपूर से मिलवाया था। स्टेज पर आते ही दोनों ने सलमान खान के सामने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद फिर दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह घरवालों के बारे में अपनी-अपनी राय देते हुए दिखाई दिए।

दिग्विजय ने जहां विवियन डीसेना को टारगेट किया। वहीं, कशिश ने अविनाश और ईशा सिंह के बारे में काफी कुछ कहा। ऐसे में वीडियो देखने के बाद लोगों को लगा कि अब बिग बॉस 18 में उन्हें धमाका देखने को मिलने वाला है। शो में कशिश और दिग्विजय की खूब लड़ाइयां होंगी। हालांकि, कुछ देर पहले बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कशिश, दिग्विजय के साथ नहीं, बल्कि इस कंटेस्टेंट के साथ दुश्मनी मोल लेते हुए नजर आ रही हैं।

पहले दिन ही इस कंटेस्टेंट से हुई कशिश की लड़ाई

कुछ दिनों पहले कशिश का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ईशा सिंह के बारे में कहते हुए नजर आती हैं कि वो शो में बहुत बिचिंग करती हैं, मीन है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस के साथ शो में उनकी गंदी लड़ाई हो गई है। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ईशा पूछती हैं आप तो देखकर आए होंगे न।

Screen
Screen

फिर कशिश कहती हैं कि पीठ पीछे बिचिंग करती हैं। वहीं, ईशा कहती हैं कि आप ढाई एपिसोड देखकर आए हो न। ऐसे में कशिश कहती हैं, उसमें आपकी रंगत तो पता लग गई न, आप बहुत इनसिक्योर हो, मीन हो। ऐसे में सभी घर वाले दोनों की इस लड़ाई को देखते हुए नजर आते हैं। दोनों की लड़ाई यही खत्म नहीं होती ईशा कहती है आप मुझसे जल रही हैं क्या, तो दूसरी तरफ से जवाब आता है कि आप में ऐसा है क्या जो मैं आपसे जलू। इसके बाद एक्ट्रेस खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं कि ऊपर से लेकर नीचे तक सब कुछ।

अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि दोनों का झगड़ा ऐसे ही बढ़ता है या फिर आगे चलकर इनके बीच दोस्ती होगी। बिग बॉस 18 के फैंस को यह देखकर काफी मजा आ रहा है। वहीं, हाल ही में ईशा सिंह की खास दोस्त और बिग बॉस की कंटेस्टेंट एलिस ने करणवीर को मारने की धमकी दी थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।