सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अक्सर रिश्ते बनते बिगड़ते हुए देखने के लिए मिलते हैं। इसमें कई रिश्ते घर में ही खत्म हो जाते हैं तो कुछ घर से बाहर जाने के बाद। फिर कुछ तो जीवन में आगे बढ़ने का भी फैसला करते हैं। हर सीजन में किसी ना किसी कंटेस्टेंट की आंखें चार होती नजर आई हैं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 18’ में ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल रहा है। मगर, मामला अभी जरा एकतरफा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर पहले दिन से चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्होंने अविनाश मिश्रा को लेकर दिल की बात कही है। उनके नाम पर वो कोजी होती दिखी हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कशिश कपूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं। वहीं, उनके सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे हैं। ऐसे में अविनाश अपने एब्स जमकर फ्लॉन्ट करते हैं, जिस पर कशिश की नजर तक नहीं हटती है। वो इस बात को खुद कबूलती हैं। कशिश शिल्पा से बात करते हुए कहती हैं, ‘अविनाश के शोल्डर और आर्म्स अलग लेवल के हैं। अभी वो वर्कआउट कर रहा था ना तो भई मेरी तो नजर नहीं हट पा रही थी उससे।’

‘रोज एक घंटे का डोज चाहिए’

वहीं, शिल्पा शिरोडकर भी अविनाश और दिग्विजय के वर्कआउट की तारीफ करती हैं। फिर कशिश शरमाते हुए कहती हैं, ‘मैं बोलूंगी तो गलत लगेगा आप बोलो ना। खाने की क्या जरूरत है जब स्नैक्स सामने है।’ इस पर शिल्पा कहती हैं, ‘तो आपके लिए कल से पोहा बंद।’ फिर कशिश एक्साइटमेंट के साथ जवाब देती हैं, ‘चलेगा बस इसका रोज एक घंटे का डोज चाहिए।’ वीडियो में वो अपने दिल पर हाथ रखकर बेहद ही खुश और एक्साइटेड नजर आती हैं। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को लगने लगा है कि दिल की घंटी बज चुकी है। ऐसे में अब देखना होगा कि आगे क्या होता है। प्यार का फूल खिलता है या नहीं।

कौन हैं कशिश कपूर?

इसके साथ ही अगर कशिश कपूर के बारे में बात की जाए तो ‘बिग बॉस 18’ से पहले वो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5’ में नजर आ चुकी हैं। इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। शो में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसमें कशिश ने दिग्विजय सिंह राठी को चुनने के बजाय 10 लाख रुपए को चुना था। इसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। कशिश बिहार के पूर्णिया से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर 2000 को हुआ था और वो 24 साल की हैं। वो एक मिडिल क्लास परिवार से हैं। वो बिहार में मिस फैशन आइकन का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। कशिश सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आते ही तहलका मच गया है। शो में आते ही कशिश कपूर का कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा भी हो गया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।