Kashish Kapoor House Robbed: ‘बिग बॉस 18’ और ‘स्पिल्ट्सविला’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी हो गई है। इस बारे में जैसे ही कशिश को पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। ‘बिग बॉस’ फेम ने अपनी शिकायत में हाउस हेल्पर सचिन कुमार चौधरी पर इसका इल्जाम लगाया है।
शिकायत मिलने के बाद अंबोली पुलिस ने भी 9 जुलाई को आईपीसी की धारा 306 के तहत सचिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस के यहां काम पर आया था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
हाउस हेल्पर ने चुराए लाखों रुपये
कशिश कपूर की शिकायत के अनुसार, वह बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं, लेकिन मौजूदा समय में वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रही हैं वह फिल्म एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है। साथ ही वह बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। हाउस हेल्पर सचिन पिछले पांच महीनों से उनके घर पर काम करा रहा था। वह रोज सुबह 11 से 11:30 बजे के आसपास काम पर आता और फिर सारे काम करके दोपहर में 1 बजे तक चला जाता था।
कशिश ने अपनी अलमारी के दराज में कुछ कैश रखा था। फिर जब 6 जुलाई को उन्होंने उन पैसों को चेक किया, तो उसमें 7 लाख रुपये थे। इसके बाद जब उन्हें 9 जुलाई को अपनी मां को कुछ पैसे भेजने थे, तो वह फिर दराज से पैसे निकालने गई, तो एक्ट्रेस ने देखा कि उसमें सिर्फ 2.5 लाख रुपये ही बचे थे। बाकी के 4.5 लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उसने पूरी अलमारी छान ली, लेकिन पैसै कहीं नहीं मिले।
घर से फरार हो गया सचिन
इस बारे में कशिश ने उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद सचिन से बात की, तो वह काफी डरे हुए थे। जब कशिश ने उसकी पॉकेट चेक करने की कोशिश की, तो उसने मना कर दिया। फिर हाउस हेल्पर ने 50 हजार रुपये निकालकर दिए और वहां से भाग गया। इसके बाद जब पता चला कि 4 लाख भी उसी ने चुराए हैं, तो अंबोली पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। अब पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए सचिन की तलाश करना शुरू कर दी है।
दर्शकों ने माफ नहीं की ‘गुस्ताखियां’, ‘मालिक’ पर दिखी रहमत; बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
