Karanveer Mehra Threatens Rajat Dalal: ‘बिग बॉस 18’ हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होते जा रहा है। हाल ही में देखने को मिला की सलमान खान के इस शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और तीनों ही कंटेस्टेंट ने शो में आते ही धमाका मचा दिया। इसके बाद नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसमें इस बार 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए। वहीं, घर में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच झगड़ा भी हुआ और अब करणवीर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रजत दलाल को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
करणवीर-रजत के बीच हुई बहसबाजी
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें करणवीर, सारा, रजत और दिग्विजय एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी करण वहां पर रजत से पूछते हैं कि जेल में कितने दिन था। इसके जवाब में रजत कहते हैं कि मैं पर्सनल लाइफ डिस्कस नहीं करता। फिर एक्टर कहते हैं कि जेल में इंसान तभी जाता है, कुछ सीखने के लिए।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसके आगे करणवीर कहते हैं कि मैं थोड़ा सा अपना बैकग्राउंड दे देता हूं भाई। मेरी मां भी पॉलिटिकली बहुत कनेक्टेड हैं। दिल्ली में बहुत काम कर रही हैं, दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग दी थी। कैसे बात करनी है औरतों से बच्चियों से। बता रहा हूं कि मेरा भी बैकग्राउंड कहा से आ रहा है कि मेरा जो बजेगा वो औरत की इज्जत को लेकर, तू तड़ाक से बात होगी। इज्जत से बात करो, स्पेशली औरत से।
रजत ने कही ये बात
इसके बाद रजत दलाल और दिग्विजय साथ में बैठे हुए दिखाई देते हैं और वह कहते हैं कि कोई मुझे छेड़ेगा… मैं नहीं छोडूंगा। दो लगेंगे केस फालतू लग जाएंगे, लेकिन दब के नहीं रहूंगा किसी से। तू अपनी जान पहचान बता रहा है अगर तेरी यहां है तो मेरी दूसरे हिसाब से यहां है। इसके बाद शो में टाइम गॉड बनने के लिए भी विवियन और करणवीर समेत घर वालों के बीच बहस होते हुए नजर आने वाली है।
बता दें कि इस बार टाइम गॉड बनने के लिए करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा और ईशा सिंह लाइन में हैं। ऐसे में इनमें से कौन जीतने वाला है ये देखना होगा।
ये कंटेस्टेंट हुए हैं नॉमिनेट
वहीं, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, कशिश कपूर और एलिस कौशिक का नाम शामिल है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस बार घर से बेघर होने वाला है।
