सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने वाला है। शो में कई कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं। इसमें टीवी और फिल्मी जगत से कई सितारे नजर आने वाले हैं। इसमें कई नामों पर मुहर लग गई है तो कई नाम पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। इसमें शहजादा धामी, विवियन डीसेना, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और चुम दरांग जैसे कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस चाहत पांडे का भी है,जिन्होंने शो में बतौर फर्स्ट कंटेस्टेंट शिरकत की। उन्होंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर एंट्री की। चाहत का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी किस्मत आजमाई है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं…

चाहत पांडे के करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र बंधन’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं। इसमें ‘नथ जेवर या जंजीर’, ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘नागिन 2’, और ‘तेनाली राम’ जैसे शोज हैं, जिसके जरिए वो अपनी एक्टिंग का लोहा छोटे पर्दे पर मनवा चुकी हैं। इसके अलावा वो अपनी एक्टिंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

राजनीति में आजमाई थी किस्मत

गौरतलब है कि चाहत पांडे एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी किस्तम आजमा चुकी हैं। लेकिन, यहां पर उन्हें टीवी सीरियल्स जैसी सफलता हाथ नहीं लग पाई। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) से राजनीति में कदम रखा था। साल 2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दमोह से चुनाव चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी। वो चुनाव हार गई थीं।

जेल की खा चुकीं हवा!

इसके अलावा चाहत पांडे का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। उन्हें लेकर एक विवाद काफी रहा है। साल 2020 में उन पर मामा के घर में तोड़फोड़ करने और मारपीट का आरोप लगा था। इस घटना के बाद एक्ट्रेस को पुलिस ने अरेस्ट करना चाहा तो वो भाग गई थीं। लेकिन, बाद में पुलिस ने पकड़कर उन्हें कोर्ट में पेश किया तो इसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। हालांकि, शो में एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार किया और इन खबरों को अफवाह बताया है।

जारी किया गया था प्रोमो

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले कई प्रोमो जारी किए गए थे, जिसमें से एक प्रोमो एक्ट्रेस चाहत पांडे का भी था। प्रोमो में देखने के लिए मिला था कि एक लड़की के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और वो अपना चेहरा छुपाए हुए हैं। वो कहती हैं, ‘छोड़कर अपना मायका, आ रही हूं पिया के घर। बिग बॉस जी, आपका इंतजार रहेगा।’ ऐसे में फैंस उन्हें लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। फैन ने इस प्रोमो से अंदाजा लगाया था कि वो चाहत पांडे हैं।