सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को रात 9 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और कलर्स टीवी चैनल पर हुआ। शो में टीवी और फिल्मी जगत से कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इसमें कई यूट्यूबर्स भी रहे। इसी में से एक वेट लिफ्टिंग में 14 मेडल जीतने वाले रजत दलाल भी रहे हैं, जिन्होंने शो में शिरकत की। इसी बीच रजत दलाल ने विवादों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी संग विवाद पर टीवी पर बात की और सलमान खान से कहा कि जो करेगा वो भुगतेगा और अगर भुगतना नहीं है तो किया क्यों? चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने उनसे कॉन्ट्रोवर्सी और गरम तेवर को लेकर सवाल किया तो इस पर उन्होंने कहा, ‘गलती मेरी ओर से भी होती है। मैं उसके लिए मना नहीं कर रहा है लेकिन कभी भी मैं पहल नहीं करता हूं। अगर कोई मुझे छेड़ रहा है तो एक्शन में मैं कुछ ना कुछ रिएक्शन तो मैं भी दूंगा ना। अब जैसे मैंने कभी किसी इन्फ्लुएंसर्स से पंगा लिया नहीं। सिर्फ एक ही इन्फ्लुएंसर से विवाद रहा है वो है कैरी मिनाटी। मैंने किसी बड़े इन्फ्लुएंसर से पंगा नहीं लिया। मेरे जीवन में कभी भी पहले उसके वीडियो के बारे में ना कभी बोला ना उसके जाति धर्म किसी के लिए नहीं कहा। लेकिन, उसने मेरा एक रोस्ट वीडियो बनाया, जिसमें मेरा मजाक बनाया। ऐसे में जब मैंने किसी के साथ गलत किया नहीं तो मैं किसी की सुनूंगा नहीं ना। आप अगर रोस्ट बना रहे हो तो पहले परमिशन ले लो। अगर आपके पास इतनी बड़ी ऑडियंश है तो उसको संभालना भी आपको है।’
रजत दलाल आगे कहते हैं, ‘आप किसी को डिफेम ना करो। अगर उसने ये चीज की है तो मैं ये नहीं देखूंगा ना कि फॉलोअर्स कौन है और बंदा कौन है? अगर गलती की है तो भुगतो। अगर भुगत नहीं सकते हो तो गलती की क्यों?’ इस पर ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा ने कहा, ‘रजत भाई, सड़क पर आप चल रहे हो और कुत्ते भौंकते हैं तो आप थोड़ी ना जवाब दोगे।’ फिर रजत कहते हैं, ‘सड़क पर चल रहे कुत्ते के 42 मिलियन फॉलोअर्स नहीं है ना।’
सलमान खान ने दी सलाह
रजत दलाल कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि आप पब्लिकली चीजों को स्टार्ट मत करो ना।’ इस पर सलमान सलाह देते हैं, ‘कितने लोग मेरे बारे में कितनी बातें करते हैं। हर किसी के पीछे नहीं पड़ सकते हैं ना। कहता हूं तू जा खुश रह भाई।’
क्या बोले थे कैरी मिनाटी?
इसके साथ ही अगर रजत दलाल और कैरी मिनाटी के उस विवाद की बात की जाए तो कैरी मिनाटी ने एक रोस्ट वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रजत का सिर्फ शरीर बड़ा हो गया है और दिमाग बच्चों वाला ही है। इस पर एक वीडियो रजत ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें भला बुरा कहा था और धमकी भी दी थी।