Bigg Boss 18 Grand Finale Updates: सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को इसका विनर मिल गया था। शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 19 जनवरी 2025 को इसक ग्रैंड फिनाले हुआ। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और फिर कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए। इस सीजन में कुल 23 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था, जिसमें करण सबसे आगे रहे और उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रहे।
करण का मुकाबला टॉप 5 में विवियन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम के साथ था। इनमें से पहले चुम बाहर हुईं, फिर अविनाश और फिर रजत दलाल। टॉप 2 में विवियन और करण बचे और जनता ने ढेर सारे वोट देकर उन्हें Bigg Boss 18 का विनर बना दिया।
सलमान खान ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की तरह, अगले साल भी वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं हों।
अविनाश मिश्रा ने शो में गिटार बजाते हुए ‘हम रहे न रहे कल’ गाना गया। इस दौरान बाकी फाइनलिस्ट ने भी उन्हें ज्वाइन किया।
सलमान खान फिनाले के लिए स्टेज पर आ चुके हैं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स की टांग खींचना शुरू कर दिया है। उन्होंने पहले रजत की मम्मी के साथ रजत के निक नेम को लेकर हंसी मजाक किया और फिर चुम की मां से उनकी बेटी और करण के लव एंगल को लेकर मस्ती की।
ईशा सिंह की मां ने एक विशेष क्लिप पर शेयर किया कि कैसे एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस बनने का सपना देखना शुरू किया। उनके फैंस, दोस्तों और परिवार ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बिग बॉस ने खास वीडियो दिखाए, जिसमें विवियन डीसेना के परिवार और दोस्तों ने उनके लिए प्यार और समर्थन दिखाया।
बिग बॉस ने ‘बिग बॉस सीजन 18’ के फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और रजत दलाल से मुलाकात की। टॉप 6 में से कोई एक आज रात ट्रॉफी उठाएगा।
सलमान खान ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि शो ‘इमोशन’ बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल शो के लिए लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है।
‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है। इस बार टॉप 3 फाइनलिस्ट के लिए लाइव वोटिंग फिर से खुल सकती हैं। करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के लिए 10-15 मिनट की लाइव वोटिंग होगी।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स स्टेज पर एक बार फिर से दिखाई देने वाले हैं, लेकिन इसमें दिग्विजय राठी और गुणरत्न सदावर्ते नहीं दिखाई देंगे।
‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, शो को उसके टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ईशा और चुम के बाद अब अविनाश मिश्रा शो से बाहर हो गए हैं। ऐसे में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है।
‘स्काई फोर्स’ एक्टर वीर पहाड़िया बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और रजत दलाल में से एक को बाहर करने में सलमान खान की मदद करेंगे।
इंस्टाग्राम पर मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
वहीं, शो की एक्स कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन चाहती हैं कि सलमान खान का शो उनकी खास दोस्त चुम जीते।
बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने रजत दलाल का समर्थन किया है। उन्होंने एक्स पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि रजत को सपोर्ट देने आ गई है कशिश कपूर, क्योंकि उसे लगता है जब वह ट्रॉफी उठाएगा, तो बहुत अच्छा लगेगा।
‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, ईशा सिंह के बाद चुम भी शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब शो को उसके टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।
वहीं, फिनाले में दर्शकों को शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम और श्रुतिका की डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाली है। इसकी एक झलक भी सामने आ चुकी है।
बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा को उनके परिवार से शुभकामनाएं मिली हैं। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जैसा कि उनके परिवार का मानना है कि वह सिर्फ एक कंटेस्टेंट नहीं हैं, बल्कि हर मायने में एक सच्चे विजेता हैं। बिग बॉस 18 में अविनाश का सफर साहस, ईमानदारी और बेहतरीन गेमप्ले के मिश्रण से प्रेरित करने से कम नहीं रहा है। उनकी तरह ही हम जानते हैं कि वह उस ट्रॉफी को उठाने और विजेता के रूप में घर आने के हकदार हैं। उन्हें ट्रॉफी घर लाते हुए देखने का सपना हम सभी को बेसब्री से इंतजार है।
‘बिग बॉस 18’ के फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा के पेज पर हाल ही में एक पोस्ट में लिखा गया कि वे सभी लोग जिन्होंने आपकी चुप्पी को कमजोरी समझ लिया, यहां ‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा के 2.0 वर्जन की एक छोटी सी झलक है। आपने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से संतुलित किया, वास्तविक, मजाकिया और हमेशा खुद के प्रति सच्चे रहे। जिस तरह से आपने शांत और आत्मविश्वास से भरी परिस्थितियों को संभाला, वह वास्तव में प्रेरणादायक था।
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में रजत दलाल और चाहत पांडे बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं, जिसका एक प्रोमो भी अब सामने आ गया है और लोगों को वो काफी पसंद भी आ रहा है।
‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रहे तजिंदर बग्गा अब विवियन डीसेना का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि टीवी अभिनेता शो जीतने के हकदार हैं।
महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर भी इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने घर में काफी अच्छा समय बिताया। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि बिग बॉस के साथ मेरा सफर अविस्मरणीय रहा है। घर के अंदर बिताए 102 दिन लंबे समय तक मेरे दिल में रहेंगे। मैं हमेशा से इस शो की फैन रही हूं, हर सीजन देखा है और घर में जाना अनरियल लगा। जीवन बदलने वाले इस अवसर के लिए बिग बॉस टीम की बहुत आभारी हूं। घर में मेरे रहना मजेदार, साहसिक और आरामदायक बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
https://x.com/Shilpashirodkr/status/1880228508187709473
शुरुआती वोटिंग रुझानों से पता चलता है कि रजत दलाल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी उठा सकते हैं। हालांकि, इस दौड़ में विवियन डीसेना नंबर दो और करणवीर मेहरा नंबर 3 पर हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
अक्षय के अलावा आमिर खान भी अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की मूवी ‘लवयापा’ को प्रमोट करने के लिए फिनाले में आने वाले हैं।
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को प्रमोट करने के लिए आने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ वीर पहारिया भी दिखाई देने वाले हैं और ये उनकी डेब्यू मूवी है।
बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले आज रात को आने वाला है। अगर एक्स पर चल रहे ट्रेंड पर विश्वास किया जाए, तो विजेता के खिताब के लिए मुख्य मुकाबला रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच देखने को मिलने वाला है।
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में इस बार सलमान खान के साथ स्टेज पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां दिखाई देने वाली हैं। इसमें अक्षय कुमार, आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर का नाम शामिल है।
‘बिग बॉस 18’ का फिनाले आज 19 जनवरी को रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। शो लगभग ढाई से तीन घंटे तक चलेगा, जिसके बाद आधी रात को विनर का ऐलान होगा। दर्शक जियो सिनेमा और जियो टीवी पर भी लाइव एपिसोड देख सकते हैं। ‘बिग बॉस 18’ के विनर को कथित तौर पर ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
सलमान खान के इस सीजन में अब 6 फाइनलिस्ट रह गए हैं, जो रविवार को आखिरी बार बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने होंगे। फाइनलिस्ट में टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ-साथ मॉडल-एक्टिविस्ट चुम दरंग और फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल शामिल हैं।
