‘बिग बॉस 18’ फेम चुम दरांग ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड यानी Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा इसका जश्न मनाते दिखे। उन्होंने ही बधाई देते हुए ये जानकारी दी है कि चुम ने घर खरीदा है। करण का इंस्टाग्राम पोस्ट अपना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग चुम को बधाई दे रहे हैं।
दरअसल चुम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केक पर लिखा है “बधाई हो चुम”। इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए करण ने लिखा, “चुम्मी बधाई हो, नया घर।” करण के अलावा भी कई लोगों ने चुम को नए घर के लिए बधाई दी है। दोनों की मुलाकात शो के दौरान हुई थी और इसके बाद उनमें दोस्ती हुई।
बता दें कि चुम दरांग, ‘बिग बॉस 18’ में टॉप 5 तक पहुंची थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हर हफ्ते की फीस 2 लाख रुपये थी और वो शो में 15 हफ्ते तक रही थीं और इतने दिनों में उन्होंने कुल 30 लाख रुपये कमाये थे।

करणवीर ने किया था प्यार का इजहार
वैसे तो शो में भी दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए लाइकिंग साफ नजर आती थी और करण कई बार खुलकर भी ये बोल चुके थे। मगर अब चुम और करण ने वैलेंटाइन डे साथ में मनाकर अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। 14 फरवरी को चुम ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो दोनों साथ में स्पेशल टाइम स्पेंड करते दिख रहे थे और करण ने अपने प्यार का इजहार भी किया था।
वीडियो में चुम, करण से पूछती हैं कि गुलाब के फूलों के बारे में उनका क्या कहना है, जिस पर करण ने कहा, “रोजेज आर रेड, वॉयलेट्स आर ब्लू, आई डोंट केयर अबाउट एनीबडी बट आई लव यू।” ये सुनकर चुम शरमा गई थीं। बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने के बाद दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा जाता है और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों अब शादी कर लें।