Bigg Boss 18 Double Elimination: ‘बिग बॉस 18’ के घर से हाल ही में मुस्कान बामने बाहर हुईं। उन्हें ‘एक्सपायरी सून’ का टैग मिला, जिसके बाद उनको बाकी घरवालों से ‘गेट आउट’ के सबसे ज्यादा वोट मिले और वो बाहर हो गईं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि इस बार शो में सीजन का पहला डबल एलिमिनेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में अब मुस्कान के बाद एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाला और उसका नाम भी समाने आ गया है। ये नाम सुनने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।
ये दमदार कंटेस्टेंट होगा बाहर?
दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़ी अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, इस बार बिग बॉस के घर में डबल एलिमिनेशन हुआ है और मुस्कान के बाद अब नायरा बनर्जी को घर से बेघर कर दिया गया है। बता दें कि नायरा पहले से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं। हालांकि, किसी को भी अंदाजा नहीं था कि डबल एलिमिनेशन होगा और नायरा ऐसे बाहर हो जाएंगी।
डेंजर जोन में थीं नायरा बनर्जी
इससे पहले एक ट्वीट करके यह भी बताया गया था कि मुस्कान के बेघर होने के बाद नायरा बनर्जी डेंजर जोन में आ गई थीं। ऐसे में यह अनुमान लगाया गया था कि मेकर्स इस हफ्ते ही उनके एलिमिनेशन पर फैसला ले सकते हैं। हालांकि, अब वह बाहर हुई हैं या नहीं ये तो वीकेंड का वार में ही पता चलने वाला है। ऐसे में अब फैंस इस एपिसोड का और भी ज्यादा बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
अब घर में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए 20 दिन हो गए हैं और इन 20 दिनों में 3 एलिमिनेशन हो गए हैं और अगर अब नायरा भी बेघर हो जाती हैं, तो घर में 14 कंटेस्टेंट बाकी रह जाएंगे। इसमें चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह और रजत दलाल हैं।

मेहमान बनकर आएंगे अजय देवगन
इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में अजय देवगन और रोहित शेट्टी घर में गेस्ट बनकर आने वाले हैं। ऐसे में काफी धमाल देखने को मिलने वाला है। अजय अपनी मूवी ‘सिंघम अगेन’ को प्रमोट करने आ रहे हैं और इस मूवी में ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का कैमियो देखने को भी मिलने वाला है।
बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के बाद मुस्कान बामने ने शो और कंटेस्टेंट से जुड़े कई राज खोले हैं। उस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
