Vivian Dsena On Religion Conversion: ‘कसम से’, ‘मधुबाला’ जैसे कई शो में काम कर चुके एक्टर विवियन डीसेना अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। पहले ही हफ्ते में एक्टर का एक अलग ही अवतार शो में देखने को मिला। कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ती हुई, तो कुछ के साथ झगड़े भी हुए। हालांकि, उनकी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का हिस्सा रही है।

विवियन के दो शादी करने से लेकर धर्म बदलने तक हर चीज लाइमलाइट में रही। अब एक बार फिर एक्टर ने घर के अंदर शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए बताया है कि जब उन्होंने इस्लाम कबूला, तो उनके रिश्तेदारों ने एक्टर के पिता को फोन करके काफी कुछ कहा था। उस समय उनके पिता ने एक्टर का सपोर्ट किया और सभी रिश्तेदारों की बोलती बंद कर दी थी।

पापा ने कही थी रिश्तेदारों से ये बात

एक्टर ने शो में अरफीन और शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया कि कैसे धर्म बदलने के बाद उसके साथ-साथ उसके परिवार वालों को भी लोगों ने फोन किए थे। एक्टर ने कहा कि मैंने सोचा यार एक आर्टिकल दे देता हूं, फिर सबको क्लीयर कर देता हूं और सबको समझ में आ जाएगा। वरना ये चीजें होती हैं कि लोग खयालों में जीते हैं, मैंने क्लियर कर दिया।

इसके बाद मेरे पापा के किसी भाई का फोन आया, होगा कोई कजन। उसने बोला- आपने सुना, आपने ये कैसे करने दिया। फिर मेरे पापा कहते हैं कि तुम कौन। बोले- आपको तो देखना चाहिए, समझाना चाहिए था। आपने ये कैसे करने दिया। पापा ने कहा कि आपके पास उसका फोन नंबर है, आपने पिछले 18 सालों में जब से वह मुंबई में है, उसको फोन किया। क्या वो आपको जानता है। उनके पास तीनों सवालों का कोई जवाब नहीं, तो पापा बोले- चलो फोन रखो।

पहले कभी नहीं किया फोन

इसके बाद विवियन बोले कि सबको अब दिख रहा है, तब कहां थे जब मैं कई लोगों के साथ वन बेडरूम में रहता था। तब फोन नहीं किया कि बेटा खाने के पैसे हैं, रहने के पैसे हैं। अब दिख रहा है। ये बात मम्मी ने मुझे बहुत पहले बता दी थी कि बेटा एक बात याद रखना, दुनिया हमेशा उगते सूरज को ही सलाम करती है।

2019 में कबूला था इस्लाम

बता दें कि विवियन डीसेना ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि उन्होंने साल 2019 में इस्लाम कबूल लिया था और अब उन्हें दिन में 5 बार नमाज पढ़ कर काफी सुकून मिलता है।