Arjun Raaj Post For Shrutika: बिग बॉस 18 में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं। वैसे ही कंटेस्टेंट के गेम का लेवल भी बढ़ रहा है। कहीं पर नई दोस्तियां हो रही है, तो किसी की फ्रेंडशिप टूट रही है। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा से हुई बहस के बाद श्रुतिका काफी अपसेट दिखाई दीं और अकेले बैठे हुए भी नजर आईं। ऐसे में ये चीज उनके पति अर्जुन राज को पसंद नहीं आई। अर्जुन ने अपने वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

श्रुतिका को अकेला देख दुखी हुए एक्ट्रेस के पति

बिग बॉस 18 में जब से साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका ने एंट्री ली है, वह तभी से होस्ट सलमान खान और दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। अब उनके पति अर्जुन राज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह श्रुतिका से मिलकर उन्हें पैम्पर करना चाहते हैं।

अर्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा कि तुम्हें इस तरह देखकर दिल रो रहा है श्रु। तुम्हें लाड़-प्यार करने का इंतजार कर रहा हूं बेबी। मैं हमेशा तुम्हारे लिए हूं। उनके इस पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अर्जुन का पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि मैं आपकी तकलीफ महसूस कर सकता हूं अर्जुन भाई। उसे आपकी जरूरत है, वह बहुत अकेला महसूस कर रही है। एक अन्य ने लिखा कि स्ट्रांग बनो अर्जुन.. यह खेल का हिस्सा है।

इन कंटेस्टेंट्स को नहीं खोना चाहती श्रुतिका

बता दें कि एक एपिसोड के दौरान श्रुतिका बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम से बात करते हुए नजर आती हैं और कहती हैं कि बिग बॉस 18 के घर में कई अच्छे लोग हैं, लेकिन दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो दिल के बहुत अच्छे हैं और जिन्हें वह खोना नहीं चाहतीं। इसमें से एक हैं बग्गा जी और दूसरी हैं चुम।

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं श्रुतिका

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हैं, जिसमें श्रुतिका, चुम, तेजिंदर बग्गा, दिग्विजय राठी, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर शामिल हैं। वहीं, शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि अविनाश और दिग्विजय के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।