Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचीं शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की नंबर वन हीरोइन हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। चाहे वो अमिताभ बच्चन हों, गोविंदा हों या शाहरुख खान, शिल्पा ने सबके साथ काम किया है। जिनके साथ काम नहीं कर पाईं उनके साथ काम करने का सपना पूरा करने वो Bigg Boss 18 में पहुंची हैं। शो के प्रोमो में खुद उन्होंने इस बात का जिक्र किया।

एक जमाने में मशहूर रहीं शिल्पा शिरोडकर के लिए एक वक्त ऐसा आया, जब उन्हें अपने बढ़े वजन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें मोटी, बदकिस्मत तक कहा गया। इतना ही नहीं उन्हें फिल्मों से निकाला भी जाने लगा। मनीषा कोइराला और शाहरुख खान की ‘दिल से’ के मशहूर ‘छैयां-छैयां’ गाने में पहले शिल्पा शिरोडकर को लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ये कहकर निकाल दिया गया कि वो मोटी हैं। खुद शिल्पा शिरोडकर ने ये बात एक इंटरव्यू में बताई थी।

Bigg Boss 18 Grand Premiere Launch LIVE

शिल्पा शिरोड़कर ने 1989 में आई फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और फिर वो कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्म में नजर आईं। मगर उनका बढ़ा वजन उनके काम के आढ़े आ गया। शिल्पा ने बताया था कि कुछ लोग उन्हें मोटी बुलाने लगे और उन्हें रिजेक्ट करने लगे। उन्होंने फराह खान को लेकर भी कहा कि ‘छैयां-छैयां’ गाने से उन्हें निकाला गया। फराह ने कहा था कि उनके मोटापे के कारण उन्हें ये रोल नहीं दिया जा रहा।

बता दें शिल्पा शिरोडकर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं। शिल्पा ने साल 2000 में अप्रेश रंजीत से शादी की और एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। इसी साल उनकी आखिरी फिल्म ‘गजगामिनी’ भी आई थी। शिल्पा, मराठी मीनाक्षी शिरोडकर की बेटी हैं। शिल्पा ने अपने करियर में’कृष्ण कन्हैया’, ‘आंखें’, ‘खुदा गवाह’, ‘गोपी किशन’, ‘मृत्युदंड’, ‘खुदा गवाह’, ‘गोपी किशन’, और ‘बेवफा सनम’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।

‘खुदा गवाह’ में शिल्पा के साथ श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन थे और इस फिल्म ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म में शिल्पा के किरदार और उनकी एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था।