Karanveer Mehra On Sushant Singh Rajput: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में अभी तक दर्शकों को लड़ाई-झगड़ा ही देखने को मिला है, लेकिन ये वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस बार शो में कई गेस्ट आने वाले हैं और साथ ही शालिनी पासी भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। कुछ प्रोमो में देखने को मिला कि अनुराग कश्यप कंटेस्टेंट्स से सवाल करते हुए नजर आते हैं, तो कुछ में नामी जर्नलिस्ट दिखाई दिए।

इन सभी जर्नलिस्ट ने शो में आकर घरवालों से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए। वहीं, एक प्रोमो में देखने को मिला कि सौरभ द्विवेदी ने करणवीर मेहरा से भी उनकी लाइफ को लेकर सवाल पूछे। वहीं, एक्टर ने बताया कि एक समय में उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिसे छुड़वाने में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी मदद की थी।

TV Adda: हाथ में यूरिन बैग लिए अस्पताल में चलती नजर आईं हिना खान, झकझोर कर रख देंगी एक्ट्रेस की ये तस्वीरें

शादी पर क्या बोले करणवीर

सबसे पहले एक्टर से सवाल किया गया कि आपको दिक्कत होती है कि जो रिलेशन आपके नहीं चले और फिर उस पर कमेंट होता है, आपको टॉक्सिक बताया जाता है। इस पर एक्टर कहते हैं कि नहीं तकलीफ नहीं होती, लेकिन बस इतना है कि दो लोगों की लाइफ में नहीं होता तो सही होता। ये बात उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को लेकर कही। इसके आगे उन्होंने बताया कि वह अपने दोनों पार्टनर से अलग क्यों हुए।

फिर करणवीर मेहरा ने शेयर किया कि एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें शराब की लत लग गई थी। एक्टर ने इसके आगे शेयर किया कि वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से साल 2014 में अंकिता के घर पर मिले थे। इसके बाद सौरभ ने सवाल किया कि मैं आपका एक इंटरव्यू देख रहा था, जहां आपने बताया कि कैसे सुशांत ने आपकी इसे छुड़वाने में मदद की।

इसके बारे में करणवीर कहते हैं कि हां सुशांत ने काफी हेल्प की मेरी। उस समय करियर काफी लो प्वाइंट पर था। सुशांत इंजीनियरिंग स्टूडेंट था, तो बहुत ही क्लियरली बातें रखता था। वो कहता था कि 5 साल बाद तू अपने आप को कहां देखता है। उसने अपने कॉन्टैक्ट से काफी लोगों को मिलवाया। फिर सौरभ ने सवाल किया कि क्या आपको लगा कि कभी उन्हें आपकी जरूरत है।

इस पर करणवीर ने कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगा कि उसे मदद की जरूरत है। जब वो चीज हुई तो यह एक बड़ा सदमा था। वो बहुत ही सुलझा हुआ इंसान था। उसके पास एक डायरी थी, जिसमें उसने कुछ 12 डायरेक्टर्स के नाम लिखे थे, जिनके साथ वो काम करना चाहता था। 2010-2011 तक वह उनमें से 6 या 8 के साथ काम कर चुका था या फिर करने वाला था। जब मुझे उसके बारे में सुनने को मिला, तो मैं दिल्ली में था, वह मेरे परिवार के बहुत करीब था।

‘बिना रुके शूटिंग करते थे’, विक्रांत मैसी के एक्टिंग ब्रेक पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, बोले- दिन में 3 शिफ्ट करते थे…