Bigg Boss 18 Chahat Pandey Net Worth: सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो चुका है। शो में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली। शो के ग्रैंड प्रीमियर में टीवी से लेकर फिल्मी जगत तक के कई सितारों ने शिरकत की और खूब लाइमलाइट बटोरी। इस सीजन में कई बड़े चेहरों ने शिरकत की। इसी में से एक नाम चाहत पांडे का है, जिन्होंने टीवी की बहू बनकर खूब नाम कमाया है। साथ ही वो राजनीति में भी किस्मत आजमा चुकी हैं। उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। इन सब बातों के बारे में हर कोई तो जानता होगा। लेकिन, एक्ट्रेस की कमाई के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। चलिए बताते हैं।
दरअसल, चाहत पांडे टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ ही राजनीति में किस्मत आजमा चुकी हैं। वो आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं। उन्होंने साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन, इसमें उन्हें हार मिली थी। इस चुनाव के दौरान एक्ट्रेस ने इलेक्शन कमिशन को हलफनामा दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी कुल कमाई का ब्यौरा दिया था।
इस हलफनामे के अनुसार, चाहत पांडे बीए पास हैं। उन्होंने साल 2021 में महेश योगी वेदिक यूनिवर्सिटी कटनी से ग्रैजुएशन किया है। वहीं, उनकी कुल नेटवर्थ 7.29 लाख रुपए है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न को 9.15 लाख रुपए की इनकम दिखाई है। वहीं, 2021-22 में शून्य थी। 2020-21 में 5.06 लाख, 2019-20 में 4.97 लाख और 2018-19 में 3.64 लाख इनकम दिखाई थी।
विवादों से रहा पुराना नाता
गौरतलब है कि चाहत पांडे ने हलफनामे में ये भी बताया है कि उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज है, जिसमें उन पर IPC के तहत मुकदमा दर्ज है। इसमें उन पर धारा 452 (जबरन किसी के घर में घुसकर उस पर हमला करना।), धारा 323 (लड़ाई जैसे अपराधिक मुकदमे), धारा 427 (50 रुपए से अधिक का नुकसान होने पर मुकदमा दर्ज) और धारा 34 (जब दो या दो से अधिक लोग किसी अपराध को एक ही इरादे से करते हैं।) के तहत केस दर्ज है।
चाहत पांडे को लेकर एक विवाद खूब चर्चा में रहा है। ये विवाद साल 2020 का है, जिसमें कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने अपने मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने अरेस्ट भी किया था। बताया जाता है कि पहले तो वो घर से भाग गई थीं फिर बाद में उन्हें पकड़कर कोर्ट ले जाया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को जेल भेज दिया गया था। हालांकि, चाहत ने जेल जाने वाली बात पर ग्रैंड प्रीमियर में सफाई दी है कि ये खबर महज एक अफवाह है।