Salman Khan Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में हर बढ़ते दिन के साथ लोगों को कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। आए दिन घर में कभी राशन को लेकर, तो कभी टास्क को लेकर लड़ाइयां हो रही है। ऐसे में एपिसोड देखने के बाद दर्शकों को हफ्ते के आखिर में सलमान खान का इंतजार होता है, जो वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वह घरवालों की जमकर क्लास भी लगाते हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि सुरक्षा कारणों की वजह से भाईजान वीकेंड का वार शूट ना करें।
बीच में छोड़ दिया था शूट
दरअसल, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय खबर आई थी कि सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ वीकेंड का वार का शूट बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचे थे। बाबा सिद्दीकी अभिनेता के काफी करीबी थे और उनकी मौत की खबर सुन एक्टर सदमे में आ गया। 12 अक्टूबर को मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या की जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिसनोई ने ली, जो सलमान खान की जान के पीछे भी पड़ा है।
इसी साल एक्टर के घर के बाहर गैंगस्टर ने फायरिंग भी करवाई। ऐसे में यह सब देखते हुए अब सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और फिल्मीबीट में छपी खबर के अनुसार, शायद इसी वजह से अभिनेता वीकेंड का वार की शूटिंग भी न करें। हालांकि, इसे लेकर बिग बॉस के मेकर्स और अभिनेता की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
सलमान नहीं तो कौन करेगा होस्ट?
ऐसे में अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगर दबंग खान बिग बॉस 18 वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे, तो उनकी जगह कौन शो को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाला है, तो हम आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं होगा। पहले भी कई सीजन में सलमान बहुत बार काम की वजह से शूट नहीं कर पाते थे। ऐसे में मेकर्स उनकी जगह नए होस्ट को शो की कमान देते थे।
इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। सलमान की जगह करण जौहर, फराह खान या फिर अनिल कपूर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि इन तीनों ने ही बिग बॉस और बिग बॉस ओटीटी को होस्ट किया है।
