सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्सीयल शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए एक हफ्ता बीत चुका है। शो अपने प्रीमियर के दिन से ही चर्चा में बना हुआ है। आए दिन शो में किसी ना किसी की लड़ाई होती रहती है। जहां विक्की जैन और अंकिता लोखंडे आपस में भिड़ते दिख रहे हैं, तो वहीं अब जाने-माने यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिग बॉस पर टीवी स्टार्स का सपोर्ट करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बिग बॉस ने यूट्यूबर की जमकर क्लास लगाई है।
यूट्यूबर ने बिग बॉस पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल अनुराग को कहते हुए सुना गया था कि “इस बार यह शो केवल और केवल टीवी के बारे में है। यूट्यूबर्स या किसी अन्य कंम्यूनिटी के बारे में नहीं। उन्होंने हमें मनोरंजन के लिए शो में खरीदा है, हमें विनिंग मटेरियल के रूप में नहीं लिया गया है।
वे हमारा नाम 17वें और 18वें नंबर पर लेते हैं। मेरे माता-पिता को मुझे टीवी पर देखने के लिए रात 12 बजे तक जागना होगा। शो में पक्षपात हो रहा है। अगर बिग बॉस टीवी स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं तो टीवी वालों को ही ये प्लेटफॉर्म देना था। हमें क्यों लेकर आए।”
बिग बॉस ने लगाई क्लास
अनुराग डोभाल इस बयान के बाद बिग बॉस ने यूट्यूबर की क्लास लगाई है। बिग बॉस ने अनुराग से कहा कि “आइए हम आपको पूरा टाइम देते हैं। सलमान वाले एपिसोड के बाद से ही अनुराग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह शो कपल्स का नहीं है, ये टीवी वालों का शो है, वगैरह वगैहर। उन्होंने ये भी कहा कि मैं टीवी वालों के प्रति बायस्ड हूं। मैंने पहले दिन ही ये बता दिया था अनुराग की मैं उन लोगों के प्रति बायस्ड रहूंगा, जो मेरा ये शो चलाएगा। बिग बॉस आगे कहते हैं कि उनके पास इस गेम का 17 साल का अनुभव है और अनुराग का खेल घर में सभी का गेम बर्बाद कर रहा है। बिग बॉस अनुराग को तालाब गंदा करने वाली मछली भी कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां जो इंटरेस्टिंग होता है वो खुद ब खुद कैमरे का पसंदीदा बन जाता है। मायूस होकर कोने में बैठे रहने से फुटेज नहीं मिलती।”
अंकिता-विक्की के बीच हुई बहस
.
बीते कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस देखने को मिल रही है। वहीं एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है. इसके बाद अंकिता रोती हुई नजर आईं।
